Sunday, March 16, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडकल का मौसम 28 Feb 2025: Delhi, Uttarakhand में अगले दो दिनों...

कल का मौसम 28 Feb 2025: Delhi, Uttarakhand में अगले दो दिनों तक आंधी, बारिश से हाहाकार, तो MP में घने कोहरे का कोहराम, जानें वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 28 Feb 2025: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का पूरी तरह से बदल गया है, पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में आंधी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अचानक बदलाव से मौसम खुशनुमा हो गया है, सुबह के वक्त चल रही ठंडी हवाओं से मौसम काफी सुहावना हो गया है। इसके अलावा यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों में लगभग मौसम का मिजाज ऐसा ही है, साथ ही हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और आंधी बारिश हो रही है, इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 28 Feb 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Delhi, Uttarakhand में अगले दो दिनों तक आंधी, बारिश से हाहाकार

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने जबरदस्त करवट ली है, जिसका असर देखने को मिल रहा है, आज यानि 27 फरवरी को दिल्ली के कई जगहों पर तेज हवाएं और हल्की बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है, वहीं आने वाले दो दिनों के लिए विभाग बारिश-आंधी की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा उत्तराखंड में भी भारी बारिश, आंधी और बिजली, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं अगर दिल्ली में कल का मौसम 28 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने कई जगहों पर आंधी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं अगले दोनों दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है, वहीं अगर उत्तराखंड में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने अलमोड़ा, बद्रीनाथ, बागेश्वर, भीमताल, चमोली, चंबा, चोपटा समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश, आंधी बिजली और ओलावृष्टि ने अलर्ट जारी कर दिया है।

MP में कल का मौसम 28 Feb 2025 कैसा रहने वाला है?

मध्य प्रदेश मे भी मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है, आलम यह है कि लगातार मौसम में बदलाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है, गौरतलब है कि एमपी में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है, कभी हल्की धूप तो कभी घना कोहरा तो कभी भयंकर शीतलहर ने लोगों को असमंजस में डाल रखा है, वहीं अगर एमपी में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने भोपाल, दमोह, दतिया, गवालियर, इंदौर, इटारसी, कल्यानपुर, कटनी पिपरिया समेत कई जिलों में विभाग ने भयंकर कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है, हालांकि विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है, जिससे गर्मी बढ़ सकती है।

Himachal Pradesh में कल का मौसम 28 Feb 2025 कैसा रहेगा?

पहाड़ों पर लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, आलम यह है कि वहां पर रह रहे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, हालांकि सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है, वहीं एक बार फिर मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है, विभाग के अनुसार अगर हिमाचल में कल का मौसम 28 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने कलपा, डलहौजी, धर्मशाला, हमीरपुर, कांगड़ा, कसौली, कुल्लु, मनाली, शिमला समेत कई जगहों पर बर्फबारी और बारिश की आशंका जताई है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को थोड़ी परेशानी होने की उम्मीद है।

Delhi, Ranchi समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
भोपाल15°C34°C
गुरूग्राम17°C24°C
रांची18°C31°C
लखनऊ16°C30°C
कोलकाता23°C31°C
बेंगलुरू18°C31°C
दिल्ली16°C23°C
जयपुर19°C33°C
पटना17°C29°C
मुंबई21°C36°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी बर्फबारी ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Latest stories