सोमवार, जून 23, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 28 May 2025: सावधान! Bihar, Punjab में आसमानी बिजली...

कल का मौसम 28 May 2025: सावधान! Bihar, Punjab में आसमानी बिजली के साथ होगी भयंकर बारिश, तो Rajasthan, UP में लू से मचेगा हाहाकार; जानें वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 28 May 2025: क्या महाराष्ट्र, क्या बैंगलोर और क्या दिल्ली देश को कई राज्यों में मौसम की आंख मिचोली लगातार जारी है, मानसून से पहले ही कई राज्यों में ऐसी बारिश हो रही है, जिससे सड़के जलमग्न हो गई है, घुटने भर पानी भर गया है। हालांकि कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राजस्थान में मौसम विभाग ने लू की चेतावनी जारी कर दी है, आलम यह है कि तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 28 May 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Bihar, Punjab में आसमानी बिजली के साथ होगी भयंकर बारिश

उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई राज्यों में तो किसानों को भारी नुकसान की भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं अगर बिहार में कल का मौसम 28 May 2025 की बात करें तो विभाग ने छपरा, हाजीपुर,बेगूसराय, भागलपुर, समेत कई जिलों में भयंकर बारिश, तूफान, आंधी और बिजली गिरने की आशंका जाहिर की है। इसके अलावा अगर पंजाब में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने अमृतसर, पटियाला, जालंधर, पठानकोट समेत कई जिलों में विभाग ने यहां भी आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी है।

Rajasthan, UP में कल का मौसम 28 May 2025 कैसा रहेगा?

राजस्थान, यूपी समेत कई जिलों में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है, जिसने वहां पर रह रहे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर राजस्थान में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने बाड़मेर, जैसलमेर, अलवर, बीकानेर, धोलपुर, गंगापुर सिटी, जयपुर समेत कई जिलों में विभाग ने लू और गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही कई जिलों में तो तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है, और आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है, वहीं अगर यूपी की बात करें तो विभाग ने वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, सीतापुर, मिर्जापुर, जौनपुर समेत कई जिलों में भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है।

भोपाल, जयपुर, लखनऊ समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
पटना33°C27°C
जयपुर39°C29°C
भोपाल38°C27°C
लखनऊ38°C28°C
रांची30°C22°C
दिल्ली37°C28°C
मुंबई31°C24°C
देहरादून35°C23°C
गुरूग्राम34°C25°C
गाजियाबाद35°C26°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सिय’ में हैं।

Latest stories