कल का मौसम 31 July 2025: देशभर में लगातार मौसम की आंख मिचौली जारी है, कहीं लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, तो वहीं पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन, बादल फटने की खबर सामने आ रही है। अगर बिहार यूपी की बात करें तो विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भयंकर बारिश, आंधी, तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही पहाड़ों पर तो स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 31 July 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि देशभर में कल का मौसम कैसा रहने वाला है?
UP, Bihar में आसमानी आफत का दिखेगा कहर
बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से सक्रिय हो गया है। पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार वर्षा हुई है। वैशाली, नालंदा, नवादा, जमुई, सीतामढ़ी और कई अन्य इलाकों में भी तेज बारिश दर्ज की गई है। वहीं आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भयंकर बारिश, आंधी तूफान, ओलावृष्टि, का अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार में कल का मौसम 31 July 2025 को 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह से 31 जुलाई की सुबह तक यूपी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदा बांदी की संभावना है। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी में बाढ़ की स्थिति बन गई है।
Uttarakhand में कल का मौसम 31 July 2025 कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। देहरादून सहित अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। अगर उत्तराखंड में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने रूद्रप्रयाग, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, समेत कई जिलों में भयंकर बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इसके अलावा 30 जुलाई से 1 अगस्त के दौरान पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि आज, 30 जुलाई, 2025 को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।