कल का मौसम 5 May 2025: उत्तर भारत के आधे से ज्यादा राज्यों में बारिश, आंधी की चेतावनी जारी कर दी गई है, तो वहीं पहाड़ों पर भी मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है। वहीं दक्षिण में भी मौसम लगातार खराब है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बता दें कि चार धाम शुरू होते ही उत्तराखंड में मौसम पूरी तरह से खराब हो चुका है, तो वहीं हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली में मौसम एक फिर करवट लेने वाला है। इसके अलावा मुंबई समेत कई राज्यों में तापमान अभी भी 40 के पार है, साथ ही विभाग ने लू की चेतावनी जारी कर दी है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 5 May 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Rudraprayag में तूफान, ओलावृष्टि की चेतावनी
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होते ही मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, जिसने श्रद्धालुओं की टेंशन बढ़ा दी है। मालूम हो कि पूरे भारत से चारधाम याात्रा करने के लिए आते है खासकर केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए, उत्तराखंड में कल का मौसम 5 May 2025 की बात करें तो विभाग ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, रूद्रप्रयाग, यमुनोत्री, गंगोत्री समेत कई जिलों में बिजली चमकने, ओलावृष्टि, तेज सतही हवाओं के साथ तूफान की चेतावनी दी है, जिसने स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की टेंशन बढ़ा दी है, वहीं प्रशासन ने भी एतिहातन सूचित कर दिया है।
Haryana, Rajasthan में कल का मौसम 5 May 2025 कैसा रहेगा?
उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है। हालांकि मौसम में बदलाव केे कारण लोगों को काफी राहत मिली है, इसी बीच एक बार फिर हरियाणा, राजस्थान समेत कई जगहों पर मौसम विभाग ने भयंकर बारिश की चेतावनी जारी कर दी है, अगर हरियाणा में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने सोनीपत, पानीपत, गुरूग्राम, फरीदाबाद, झंझर समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं अगर राजस्थान में कल का मोौसम की 5 May 2025 की बात करें तो विभाग ने जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, बाड़मेर, समेत कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है। वहीं आने वाले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है।
इन राज्यों में लू का अलर्ट से लोगों की बढ़ेगी परेशानी
कई राज्यों में बारिश के अलर्ट के साथ ही विभाग ने मुंबई, गोवा, समेत कई राज्यों में भयंकर गर्मी के साथ लू की चेतावनी जारी कर दी गई है, अगर महाराष्ट्र में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने मुंबई, हिंगोली, जलगांव, जालना समेत कई जिलों में भयंकर गर्मी के साथ लू की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं कई जगहों पर तो तापमान 40 के पार पहुंच चुका है। इसके अलावा अगर गोवा की बात करें तो यहां विभाग ने कल का मौसम के लिए लू और गर्मी की चेतावनी जारी कर दी है।