Saturday, March 22, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 9 Feb 2025: Uttarakhand में तेज बारिश और आंधी...

कल का मौसम 9 Feb 2025: Uttarakhand में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट, तो Bihar, UP में शीतलहर की चेतावनी; जानें Delhi का वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 9 Feb 2025: राजधानी दिल्ली में लगातार मौसम की आंख मिचौली जारी है। पहाड़ों से लेकर उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर आंधी, बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। गौरतलब है कि कई राज्यों में लगातार तेज हवाओं से एक बार फिर कनकनी बढ़ गई है। आलम यह है कि भी लोग मोटी-मोटी जैकटे और टोपी पहनकर घर से बाहर निकल रहे है। इसी बीच एक बार आईएमडी ने कल का मौसम के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Uttarakhand में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट

पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। इसी बीच उत्तराखंड के कई जिलों में विभाह ने बारिश और आंदी का अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर उत्तराखंड में कल का मौसम 9 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने चमौली, देवप्रयाग, गंगोत्री, गुप्तकाशी, केदारनाथ, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, यमुनोत्री समेत कई जिलों में भयंकर बारिश और आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है।

Bihar, UP में कल का मौसम 9 Feb 2025 कैसा रहेगा?

बिहार, यूपी में तो ठंड खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, आलम यह है कि सुबह के वक्त अभी भी शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो गोपालगंज, हाजीपुर, समस्तीपुर, पटना, गया, सासाराम समेत कई जिलों के लिए विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं सोनपुर, बक्सर, आरा समेत कई जिलों में विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर यूपी में कल का मौसम 9 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने अलीगढ़, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिलासपुर, देवरिया समेत कई जिलों में विभाग ने शीतलहर की संभावना जताई है।

Delhi में कल का मौसम 9 Feb 2025 कैसा रहेगा?

दिल्ली में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, बीते कुछ दिनों से दिल्ली में तेज हवाओं ने नाक में दम कर रखा है। हालांकि दोपहर के वक्त हल्की धूप के कारण दिल्लीवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। वहीं अगर दिल्ली में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, चांदनी चौक, नई दिल्ली, पीतमपुरा, प्रगति मैदान समेत कई जगहों पर विभाग ने बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

Delhi, Patna समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
भोपाल14°C29°C
गुरूग्राम10°C23°C
रांची13°C28°C
लखनऊ9°C27°C
कोलकाता17°C27°C
बेंगलुरू16°C32°C
दिल्ली9°C26°C
जयपुर14°C26°C
पटना13°C24°C
मुंबई22°C35°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी शीतलहर ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Latest stories