Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कल का मौसम 9 May 2025: घर से न निकले बाहर! Bihar,...

कल का मौसम 9 May 2025: घर से न निकले बाहर! Bihar, Punjab में लू की चेतावनी, तो Jammu Kashmir में भारी बारिश से भयंकर तबाही; जानें UP का वेदर रिपोर्ट

कल का मौसम 9 May 2025: बिहार, पंजाब में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

0
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 9 May 2025: दिल्ली से लेकर कश्मीर तक मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है। आलम यह है कि पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक आंधी, बारिश, लू और तूफान की चेतावनी ने लोगों को परेशानी बढ़ा दी है। बिहार के बाद एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है., जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि इसके बिल्कुल उलट पहाड़ों पर खासकर उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर ने तेज बारिश ने कई प्रमुख सड़कों को तबाह कर दिया है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 9 May 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Bihar, Punjab में कल का मौसम 9 May 2025 कैसा रहेगा?

बिहार, पंजाब में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, मौसम विभाग ने इन दोनों राज्यों में एक बार फिर लू का अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों बिहार समेत कई राज्यों में मौसम खुशनुमा हो गया था, लेकिन एक बार गर्मी का कहर शुरू होने वाला है। बिहार में अगर कल का मौसम 9 May 2025 की बात करें तो विभाग ने छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय समेत कई जिलों में विभाग ने भयंकर गर्मी और लू का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर पंजाब की बात करें तो लुधियाना, बठिंडा, चंडीगढ़, फगवाड़ा, अमृतसर में भी विभाग ने भयंकर गर्मी और लू का अलर्ट जारी कर दिया है।

Jammu Kashmir में भयंकर बारिश और भूस्खलन से मुख्य राजमार्ग बंद

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर बारिश ने तबाही मचा दी है। बता दें कि रामबन में आए अचानक बाढ़ के कारण भूस्खलन की खबरे आ रही है तो वहीं मुख्य राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा बारिश के दौरान लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। अगर कश्मीर में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने बनिहाल, कठुआ, मीरपुर, श्रीननगर, कुपवाड़ा , रामबन समेत कई जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

UP में कल का मौसम 9 May 2025 कैसा रहने वाला है?

उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम की आंख मिचौली जारी है। कई जिलों में तो विभाग ने बारिश, आंधी, बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी है। बता दें कि यूपी में मानसून से पहले गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका है, आलम यह है कि तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है। हालांकि आने वाले दिनों में यूपीवासियों को गर्मी से राहत मिलने वाली है, अगर यूपी में कल का मौसम 9 May 2025 की बात करें तो विभाग ने अयोध्या, आगरा, गोरखपुर, देवरिया, समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

Delhi, Patna, Jaipur समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
रांची37°C24°C
लखनऊ39°C23°C
कोलकाता38°C28°C
बेंगलुरू38°C28°C
दिल्ली34°C25°C
जयपुर32°C12°C
पटना39°C25°C
गुरूग्राम35°C22°C
भोपाल36°C23°C
मुंबई33°C25°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Exit mobile version