कल का मौसम 14 Sep 2025: देश से मानसून की वापसी होने जा रही है, लेकिन अभी भी मौसम का मिजाज समझ से परे है, कहीं तेज आंधी, बारिश, तूफान लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है, तो वहीं कहीं भयंकर गर्मी की वापसी ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। बता दें कि पहाड़ों पर एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश, आंधी, भूस्खलन, बादल फटने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर गर्मी की वापी होने जा रही है, तेज धूप फिर लोगों की परेशानी बढ़ाने वाला है। इसके अलावा कई राज्यों में बारिश से भी लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 14 Sep 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Delhi में भीषण गर्मी की वापसी – कल का मौसम 14 Sep 2025
दिल्ली में बारिश, तेज हवाओं के बाद एक बार फिर भीषण गर्मी की वापसी होने जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के के लिए भयंकर गर्मी, तेज धूप की आशंका जताई है। बता दें कि इस बार मानसून के समय दिल्ली में झमाझम बारिश हुई थी। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया था और दिल्ली के लोग इसका आनंद ले रहे थे। लेकिन अब गर्मी से दिल्लीवासियों के पसीने छूटने वाले है। अगर दिल्ली में कल का मौसम 14 Sep 2025 की बात करें तो विभाग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, चांदनी चौक, पूसा समेत कई जिलो के लिए भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है।
Uttarakhand समेत इन राज्यों में भूस्खलन से मचेगी तबाही
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों में भारी तबाही के बीच एक बार फिर उत्तराखंड के कई जिलों के लिए बारिश, भूस्खलन और बादल फटने का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा हिमाचल में भी स्थिति ऐसी ही रहने वाली है। अगर अन्य राज्यों में मौसम की बात करें तो 13 और 16-19 तारीख के दौरान तमिलनाडु में कई/कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ तूफान और तेज़ हवाएँ (गति 30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है। 13 और 14 तारीख को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी वर्षा होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से 15 सितंबर के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हो रही हैं।