गुरूवार, जनवरी 15, 2026
होमदेश & राज्यउत्तराखंडकल का मौसम 16 Jan 2026: पहाड़ों पर बारिश, बर्फबारी के रेड...

कल का मौसम 16 Jan 2026: पहाड़ों पर बारिश, बर्फबारी के रेड अलर्ट से मचेगी तबाही, तो इन जगहों पर भयंकर शीतलहर से मचेगा हाहाकार; जानें आईएमडी रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 16 Jan 2026: देशभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलता नजर आ रहा है। ठंड ने हालात खराब कर रखी है। पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी मौसम ने हाहाकार मचा रखा है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल का मौसम 16 Jan 2026 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। आईएमडी ने देश के कई राज्यों में शीतलहर के साथ घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है देशभर में मौसम का कैसा रहने वाला है?

पहाड़ों पर बारिश, बर्फबारी के रेड अलर्ट – कल का मौसम 16 Jan 2026

पहाड़ों पर मौसम विभाग ने कल के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड की बात करें तो विभाग ने यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ, रूद्रप्रयाग,तपोवन, उखीमठ समेत कई जगहों पर विभाग ने भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर जम्मू कश्मीर की बात करें तो आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फरबाद और हिमाचल प्रदेश में 16 से 21 जनवरी के दौरान हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर छिटपुट बारिश/बर्फबारी की संभावना है, साथ ही उत्तराखंड में छिटपुट बारिश/बर्फबारी और 18 से 20 जनवरी के दौरान पंजाब में और 18 और 19 जनवरी को हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना जताई है।

इन जगहों पर शीतलहर का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में ठंड से लेकर भीषण ठंड पड़ने की संभावना है। 16 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी ठंड रहेगी। 16 और 17 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और ओडिशा के कुछ/कई हिस्सों में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है। 16 जनवरी को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी शीतलहर चलने की संभावना है। अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर जारी रहने की प्रबल संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आ सकती है।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories