शनिवार, नवम्बर 1, 2025
होमकल का मौसमकल का मौसम 2 Nov 2025: बिहार में इस तारीख तक रहेगा...

कल का मौसम 2 Nov 2025: बिहार में इस तारीख तक रहेगा मूसलाधार बारिश का प्रकोप, तो इन राज्यों में तेज तूफान, और आसमानी आफत का कहर; चेक करें IMD Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 2 Nov 2025: नवंबर का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। ऐसा लग रहा है कि सावन का महीना शुरू हुआ है। बिहार में तो पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। आलम यह है कि लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे है, इतनी बारिश हो रही है कि जरूरत की चीजें खरीदना भी मुश्किल लग रहा है। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कोनकन में बारिश का प्रकोप लगातार जारी है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 2 Nov 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

बिहार में मूसलाधार बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त

मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत गया, भागलपुर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया में अगले 24 घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश के बाद बिहार में ठंड के तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। मालूम हो कि बीते कई दिनों से बिहार में लगातार बारिश हो रही है, वो भी बिना रूके। आलम यह है कि लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बिहार में सर्दी की सितम बढ़ने जा रहा है। इसके अलावा गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार और पूर्वोत्तर क्षेत्र में आज भारी वर्षा की संभावना है।

इन राज्यों में तेज तूफान से मचेगी तबाही – कल का मौसम 2 Nov 2025

02 नवंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा बिहार में तथा 02 और 03 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई/कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ तूफान आने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 04-06 नवंबर के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है।

Latest stories