कल का मौसम 5 Oct 2025: बंगाल की खा़ड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफान भारत की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जिसके आने वाले दिनों में कई राज्यों में भयंकर बारिश, आंधी, तूफान, ठनका और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि मानसून की धीरे-धीरे वापसी हो रही है, और आने वाले कुछ दिनों में मानसून भारत से चला जाएगा, लेकिन अभी भी कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसके साथ ही विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। विभाग के अनुसार बंगाल, ओडिशा में के तट पर अगले 24 घंटों में तूफान टकराने की उम्मीद है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 5 Oct 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
बिहार समेत इन राज्यों की तरफ बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रहे निम्न दबाव के कारण बिहार, बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों में भयंकर बारिश, तूफान, आंधी बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर बिहार, यूपी में कल का मौसम 5 Oct 2025 की बात करें तो विभाग ने उत्तर बिहार में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।
5 अक्टूबर 2025 को उत्तर बिहार में भारी से बहुत भारी वर्षा (7-20 सेमी) के साथ असाधारण रूप से भारी वर्षा (≥30 सेमी) और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अत्यधिक भारी वर्षा (≥21 सेमी) होने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम और उससे सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर में बना गंभीर चक्रवाती #तूफ़ान शक्ति पिछले 6 घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की गति से लगभग पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
पहाड़ों पर कल का मौसम 5 Oct 2025 कैसा रहेगा?
मैदानी इलाकों के बाद पहाड़ों पर भी चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है। विभाग के अनुसार अगले 274 घंटों के भीतर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं हो सकते है। हाल ही में जम्मू कश्मीर में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि देश के कई राज्यों में अगले 24 से 48 घंटे बेहद संवेदनशील हो सकते है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है। उत्तर बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (≥21 सेमी) दर्ज की गई है। यानि बिहार में अभी से ही इस तूफान का असर देखने को मिल रहा है।