Bigg Boss 19: बॉलुवड सिंगर अमाल मलिक इन दिनों बिग बॉस 19 का हिस्सा बने हुए हैं। लेकिन वो यहां पर अपने गेम की वजह से कम बल्कि लड़ाई-झगड़ों की वजह से ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इमेज को लेकर खुद होस्ट सलमान खान टोक चुके हैं और इसे सुधारने की बात कह चुके हैं। लेकिन अमाल मलिक से विवाद जैसे चोली और दामन की तरह जुड़ गए हैं। रोजाना कुछ ना कुछ ऐसा प्रोमो आ जाता है जिसकी वजह से अमाल मलिक की छवि खराब हो जाती है। अभी हालिह में उनकी लड़ाई अभिषेक बजाज और अशनूर कौर से हुई है। जिसमें सिंगर पर बेहद शर्मनाक आरोप लगे हैं। इन तमाम सारी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अरमान मलकि के भाई का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो बिग बॉस 19 के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। आपको बता दें, अमाल मलिक अपने परिजनों से सारे नाते तोड़ चुके हैं।
Bigg Boss 19 में क्या अमाल मलिक को किया जा रहा बदनाम?
अमाल मलिक की बिगड़ती हुई छवि को लेकर उनके छोटे भाई और सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा, “जिस तरह से वे प्रोमो एडिट करके अमाल को ग़लत दिखाते हैं और फिर दूसरों के उकसाने और दुर्व्यवहार को छिपाते हैं, वह वाकई पागलपन है।
यह शो और इसका ज़हरीलापन थका देने वाला है। मुझे यह कभी पसंद नहीं आया, और कभी नहीं आएगा। बस यही दुआ है कि मेरा भाई इन सब के बीच स्वस्थ और समझदार रहे।” अपने इस पोस्ट में वो खुलकर मेकर्स पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। बिग बॉस 19 में अमाल मलिक के लड़ाई-झगड़े और उनकी जुबान से निकले शब्द काफी वायरल हो रहे हैं। जिसकी वजह से सिगंर की छवि बेहद बिगड़ती जा रही है।
अरमान मलिक और अमाल मलिक कौन हैं?
आपको बता दें, अमाल मलिक और अरमान मलिक बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार डब्बू मलिक के बेटे हैं। उनके चाचा फेमस म्यूजिशियन अनु मलिक हैं। लेकिन अमाल मलिक अपने परिजनों से सारे नाते तोड़ चुके हैं। उन्होंने बिग बॉस 19 में आने से पहले अपने ही घरवालों पर मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने सभी से सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे। लेकिन उनके छोट भाई अरमान मलिक फिर भी अपने भाई का फुल सपोर्ट कर रहे हैं।
अमाल मलिक के फेमस गाने कौन-कौन से हैं?
अमाल मलिक ने बॉलीवुड में कुछ बेहद हिट सॉन्ग दिए हैं, इनमें “कौन तुझे प्यार करेगा ” , “सब तेरा”, और “कर गई चुल”, “मैं रहूँ या ना रहूँ”, “बोल दो ना ज़रा”, “सूरज डूबा है” हैं। इनमें से उन्होंने कई सुपरहिट गाने अपने भाई अरमान मलिक के साथ मिलकर बनाए हैं।
अमाल मलिक क्या शादीशुदा हैं?
आपको बता दें, अमाल मलिक एक मुस्लिम लड़की से प्यार करते थे, लेकिन धर्म अलग होने के कारण वो उनसे शादी नहीं कर सके। उनकी गर्लफ्रेंड की शादी हो चुकी है। फिलहाल सिंगर अभी अकेले हैं। लेकिन उन्होंने बिग बॉस 19 में इस बात को माना है कि, घर के बाहर कोई उनका इंतजार कर रहा है।