Home मनोरंजन Bigg Boss 19 की शान हैं ये 5 कंटेस्टेंट, जिनके बिना सूना...

Bigg Boss 19 की शान हैं ये 5 कंटेस्टेंट, जिनके बिना सूना हो सकता है बिग बॉस का घर

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इस समय बवाल के साथ धमाल देखने को मिल रहा है। इस शो में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो कि, अपनी परफॉर्मेंस से तबाही मचाए हुए हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं।

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19: Picture Credit: Google

Bigg Boss 19: साल 2025 बिग बॉस के फैंस के लिए बेहद खास है। क्योंकि मेकर्स ने ऑडियंस के मनोरंजन के लिए खास तरह के इंतजाम किए हैं। शो में चुन-चुनकर ऐसे कंटेस्टेंट को डाला गया है। जो रिएलिटी शो में भर-भरकर मसाला दे रहे हैं और टीआरपी को टॉप पर पहुंचा रहे हैं। जहां एक तरफ बिग बॉस 19 में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो कि, अपनी सुस्ती के कारण होस्ट सलमान खान सहित बीबी के घर में आने वालों की डांट खा रहे हैं तो वहीं, कुछ ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो कि, अपने गेम से बिग बॉस मेकर्स को फायदा ही फायदा करा रहे हैं। आज हम आपको बिग बॉस 19 के 5 सबसे शानदार और जानदार कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं।

तान्या मित्तल का बड़बोलापन फैंस को आ रहा पसंद

बिग बॉस में अपने बड़बोलेपन से तान्य मिल्लत भले ही घरवालों और बाहरवालों के निशानें पर हो लेकिन सलमान खान के रिएलिटी शो में वो सबसे ज्यादा छायी हुई हैं। उन्हें भले ही लोग ट्रोल करें लेकिन चाहकर भी इग्नोर नहीं कर सकते हैं। यही वजह है कि, मेकर्स के कैमरे और उनका गेम तान्या मितत्ल के आस-पास घूमता रहता है। खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर बताने वाली तान्य मित्तल ने ऑडियंस का दिल लगाया हुआ है।

अमाल मलिक के गाने और लड़ाई

सिंगर अमाल मलिक अपनी आवाज और लड़ाई से बिग बॉस 19 के मेकर्स को सिर्फ कंटेन्ट ही नहीं दे रहे बल्कि उन्हें ऑडियंस काफी पसंद भी कर रही है। अमाल मलिक की लड़ाई चाहे अभिषेक बजाज से हो या फिर कुनिका सदानंद से हर जगह वो फुटेज पाने में कामयाब रहते हैं। उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

कुनिका सदानंद का हर मामले में कूदना

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कुनिया सदानंद बीबी हाऊस की सबसे सीनियर कंटेस्टेंट हैं। 60 की उम्र में भी वो बिग बॉस 19 के बड़े से बड़े धुरंधर कंटेस्टेंट को मात दे रही हैं। घर में जब भी कोई लड़ाई होती है उसमें अधिकतर कुनिका की वजह से होती हैं या फिर वो इनमें इन्वॉल्व बेवजह हो जाती हैं। घरवाले भले ही उन्हें पलटी मारने वाले कहें लेकिन वो पूरे घर को रुल करती हैं। उनके बिना बिग बॉस 19 उतना तहलका नहीं मचा पाता जितना मचा रहा है।

फरहाना भट्ट की बदजुबानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस और खुद को कश्मीर की पीस एक्टिविस्ट कहने वाली फरहाना भट्ट बिग बॉस 19 की सबसे बदजुबान कंटेस्टेंट कही जाती हैं। घरवाले उन्हें जरा भी पसंद नहीं करते हैं। खुद सलमान खान उनकी कई बार क्लास लगा चुके हैं। लेकिन यकीन मानिए जिस तरह से वो खेलती हैं और तेज बुद्धि लगाती हैं, उसकी वजह से मेकर्स और ऑडियंस उन्हें चाहकर भी कैमरों और टीवी से नहीं हटा सकते हैं।

नेहल चुडासमा की तेज बुद्धि

मॉडल और ‘मिस दिवा यूनिवर्स 2018’ जीत चुकी नेहल चुडासमा अपने शार्प माइंड से अभिषेक बजाज की टीम के साथ-साथ अमाल मलिक के ग्रुप को भी नचा रही हैं। नेहल सिर्फ घरवालों को खाना नहीं बनाकर खिलाती बल्कि वो खाने पर कैसे विवाद खड़ा किया जाता है ये भी बहुत अच्छे से जानती हैं? यही वजह है कि, वो बिग बॉस 19 सीजन की सबसे स्मार्ट कंटेस्टेंट के तौर पर उभर रही हैं।

Exit mobile version