Bigg Boss 19: बीते बिग बॉस 19 वीकेंड के वार पर सलमान खान के सामने बिग बॉस ओटीटी 2 रनर अप अभिषेक मल्हान हर्ष गुजराल के साथ नजर आए थे। इस बार सिस्टम पूरी तरह से हिलने के लिए तैयार है। दरअसल एल्विश यादव धमाका करने के लिए आ रहे हैं और ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है। लोगों का कहना है की टीआरपी बढ़ाने के लिए बिग बॉस ओटीटी विनर को बुलाया गया है। इसके साथ ही एक बार फिर बिग बॉस 19 में नेपो किड्स को लेकर लोग मजे लेने लगे। दूसरी तरफ एल्विश को मल्हान फैमिली का बाप बताया जा रहा है।
Bigg Boss 19 में एल्विश यादव क्या करेंगे धमाल
कलर्स ने x प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो भी जारी किया जिसमें एल्विश यादव कहते हैं कि “गाइज इस बार मैं आ रहा हूं सिस्टम हिलाने बिग बॉस वीकेंड का वार पर सलमान भाई के साइड में खड़े होकर बोलूंगा सलमान भाई के आगे बोल सकता है क्या। इस वीडियो को जारी करते हुए कलर्स ने लिखा, “एंटरटेनमेंट से भरा होगा वीकेंड का वार जल्दी से मिलने हो जाइए तैयार।” इस वीडियो ने बिग बॉस 19 फैंस को एक्साइटेड कर दिया क्योंकि आने वाले एपिसोड में जबरदस्त तड़का लगने वाला है।
एल्विश यादव को लेकर क्या बोल रहे फैंस

वहीं बिग बॉस 19 के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जहां एक यूजर ने कहा, “नेपो किड ने टीआरपी गिरा दिया इसलिए मल्हान फैमिली का बाप आ रहा है सिस्टम हिलाने टीआरपी किंग।” एक ने कहा सिस्टम हैंग होगा अब तो एक ने कहा सलमान खान के आगे सिर्फ एल्विश यादव बोल सकता है। गौरतलब है कि बीते वीकेंड के वार पर अभिषेक मल्हान नजर आए थे तो वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं।
कौन है बिग बॉस 19 का नेपो किड
बता दे कि बिग बॉस 19 में अमाल मलिक के फैंस की कमी नहीं है लेकिन कुछ लोग उनकी वाट लगाने में भी पीछे नहीं रहते हैं। अक्सर इंटरनेट पर उन्हें नेपो किड कहकर मजाक उड़ाया जाता है। लोगों को वीकेंड के वार का इंतजार रहने वाला है।