Monsoon Alert 19 Sep 2025: धीरे-धीरे मानसूम की वापसी हो रही है, लेकिन जाते-जाते भी कुदरत का कहर लगातार जारी है। इस मौसम में भी पहाड़ों पर बादल फटने, भूस्खलन की खबरे सामने आ रही है, जिसने भयंकर तबाही मचा दी है। उत्तराखंड में तो लगातार बादल फटने, भूस्खलन की खबरे सामने आ रही है, जिससे जबरदस्त जानमाल का नुकसान हुआ है। हिमाचल में भी स्थिति ऐसी ही है। इसके अलावा मैदानी इलाकों की बात करें तो कई राज्यों में अभी भी मानसून का कहर जारी है। विभाग ने दिल्ली, राजस्थान समेत खई राज्यों के लिए बारिश, तूफान, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच आईएमडी ने कल के लिए Monsoon Alert 19 Sep 2025 का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
राजस्थान से लेकर दिल्ली तक दिखेगा मौसम का रौद्र रूप
दिल्ली एनसीआर में अचानक बदला मौसम, कई हिस्सों में तेज बारिश ने मौसम तो सुहावना कर दिया है, लेकिन विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भयंकर बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो विभाग की तरफ से पूर्वी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिन मेघगर्जन के साथ भयंकर बारिश होने की प्रबल संभावना है। अगर मानसून अलर्ट 18 सितंबर 2025 की बात करें तो विभाग ने नौ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान में मानसून के विदाई के बीच एक बार फिर परिवर्तन हुआ है।
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल – Monsoon Alert 19 Sep 2025
पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा अरुणाचल प्रदेश में आज 19 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। 18 सितंबर को झारखंड, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ तूफान की संभावना, 19-20 के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 19-20 के दौरान बिहार, 19-21 सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, 17 सितंबर को बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना। 19-20 तारीख के दौरान अरुणाचल प्रदेश में कई/कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।