Monsoon Alert 27 Oct 2025: चार दिन चलने वाले छठ महापर्व की शुरूआत हो चुकी है। बता दें कि कल यानि 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, बिहार, झारखंड समेत कई जगहो पर मूसलाधार बारिश, तूफान, और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा कल कई जगहों पर चक्रवाती तूफान दस्तक देने जा रहा है, जिससे लोगों को काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ सकता है। इसी बीच आईएमडी ने कल का Monsoon Alert 27 Oct 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया गया है।
छठ महापर्व पर दिल्ली में मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट
दिल्ली में छठामहापर्व के दिन बारिश खलल बन सकती है, जिससे परेशानी बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में कल मूसलाधार बारिश का संभावना है। विभाग के मुताबिक चांदनी चौक, दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूसा, जहांगीरपुरी, बुराड़ी समेत कई जगहों पर विभाग ने मूसलाधार बारिश का संभावना जताई है। साथ ही कल से ही न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे आने वाले दिनों में ठंड दिल्लीवासियों को परेशान कर सकती है। विभाग के मुताबिक नवंबर के शुरूआत से ही दिल्ली में ठंड का आगमन हो सकता है।
बिहार, झारखंड में बिजली और तूफान से मचेगा तांडव
मौसम विभाग दिल्ली के अलावा बिहार और झारखंड में बारिश के साथ तेज तूफान, और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक छपरा, सासाराम, मोतिहारी, भागलपुर, बेगूसराय समेत कई जगहों पर विभाग ने बारिश के साथ तेज तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई है। झारखंड में भी स्थिति ऐसी ही रहने वाली है। वहीं अगर अन्य राज्यों की बात करें तो विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा में तथा 27 अक्टूबर को मध्य महाराष्ट्र में बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ तूफान आने की संभावना है।
