Wednesday, May 21, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 22 May 2025: सावधान! UP से Delhi, MP तक...

कल का मौसम 22 May 2025: सावधान! UP से Delhi, MP तक बारिश, तो Rajasthan में लू मचाएगी हाहाकार! Uttarakhand जाने वाले ध्यान से देख लें IMD Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 22 May 2025: तपती धूप और आग जैसे बरसती लू से मानो अब थोड़ी राहत मिल गई है। यूपी से लेकर दिल्ली, मध्य प्रदेश और हरियाणा तक बीते दिनों आंधी-बारिश का एक दौर देखने को मिल चुका है। यही वजह है कि उत्तर भारत के इन राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इसी बीच IMD की ओर से कल का मौसम 22 May 2025 को लेकर एक बार फिर पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी किया गया है। इस IMD Report के तहत आगामी कल जहां राजस्थान में लू हाहाकार मचा सकती है, तो वहीं उत्तर भारत एक बार फिर बारिश की आगोश में नजर आ सकता है। उत्तराखंड में भी बूंदाबांदी पर्यटकों के अनुकूल मौसम बनाएगा और केदारनाथ से बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत अन्य कई स्थानों पर बारिश दर्ज किए जाने की संभावना है।

UP से Delhi, MP तक बारिश, तो Rajasthan में लू मचाएगी हाहाकार!

सावधान हो जाइए क्योंकि रेत से भरे राजस्थान में आईएमडी की ओर से लू का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान में 22 मई को लू का कहर देखने को मिल सकता है। इसके तहत कोटा से बांसवाड़ा, डुंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, टोंक समेत अन्य कई जिलों में गर्म हवाएं लोगों के लिए चिंता का सबब बनेंगी।

रेतीले राज्य से इतर दिल्ली में आंशिक बारिश की संभावना है। चांदनी चौक से अक्षरधाम, सफदरगंज, लोधी रोड तक हल्की बारिश दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत दे सकती है। यूपी में पूर्वांचल के गोरखपुर से देवरिया, आजमगढ़, बस्ती, संतकबीर नगर, मऊ, गाजीपुर तक आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है। वहीं मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर में भी हल्की बारिश के आसार हैं।

मध्य प्रदेश की बात करें भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सागर, नीमच, सतना, रीवा समेत अन्य कई जिलों में बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं बुंदेलखंड का इलाका लू की चपेट में रह सकता है जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ने के आसार हैं।

उत्तराखंड और हरियाणा में कल का मौसम 22 May 2025 कैसा रहेगा?

देवभूमि उत्तराखंड के कई इलाकों में तो बारिश दर्ज किए जाने के आसार हैं। पिछले कई दिनों से बूंदाबांदी का प्रत्यक्ष गवाह बन चुके केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, बागेश्वर, देहरादून, चंपावत, ऋषिकेश, मसूरी समेत अन्य कुछ जगहों पर 22 मई को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। ऐसी स्थिति में तापमान प्रभावित होगा और मौसम पर्यटकों के अनुकूल बनेगा।

उत्तराखंड से सटे हरियाणा में मौसम सामान्य नजर आ सकता है। IMD पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक हिसार से कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, भिवानी, महेन्द्रगढ़, रोहतक तक धूप खिलने और आसमान साफ रहने के आसार हैं।

रांची, पटना, लखनऊ समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

लखनऊ, पटना और रांची समेत देश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
लखनऊ2737
रांची2333
पटना2637
दिल्ली2940
मुंबई2332
चेन्नई2635
कोलकाता2735
भोपाल2540
देहरादून2339

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सिय’ में हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories