Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कल का मौसम 25 March 2025: Chennai में बादलों का डेरा, Uttarakhand...

कल का मौसम 25 March 2025: Chennai में बादलों का डेरा, Uttarakhand में बारिश के आसार! उत्तर भारत में ‘हीटवेव’ को लेकर अलर्ट; चेक करें Delhi की वेदर रिपोर्ट

कल का मौसम 25 March 2025: आईएमडी ने आगामी कल तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में काले बादल छाने, तो वहीं उत्तराखंड के केदारनाथ, जोशीमठ, चंपावत समेत कुछ हिस्सों में बारिश के आसार जताए हैं। वहीं उत्तर भारत में स्थित यूपी, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पंजाब जैसे राज्यों में लोगों को 'हीटवेव' से सावधान रहने की अपील की गई है, ताकि स्वास्थ्य पर इसका असर न पड़े।

0
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

कल का मौसम 25 March 2025: लगातार आंख मिचौली खेल रहे मौसम का मिजाज अब तेजी से बदल रहा है। IMD की पूर्वानुमान रिपोर्ट ने आगामी कल के मौसम से जुड़े अपडेट साझा किए हैं। इसके तहत तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में काले बादल छाने, तो वहीं उत्तराखंड के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। वहीं यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत उत्तर भारत के अन्य कई राज्यों में ‘हीटवेव’ को लेकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। दिल्ली में भी कल का मौसम 25 March 2025 सामान्य की तुलना में ज्यादा गर्म हो सकता है, क्योंकि यहां तापमान बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है।

Chennai में बादलों का डेरा, तो Uttarakhand में बारिश के आसार!

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत आसपास के कुछ इलाकों में आगामी कल काले बादल छाए नजर आ सकते हैं। इस दौरान दिन में एकाद-बार हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है। वहीं उत्तराखंड में स्थित जोशीमठ, केदारनाथ, गंगोत्री, चंपावत, यमुनोत्री, तपोवन, रुद्रप्रयाग जैसे इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। 25 मार्च को होने वाली ये बारिश पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है।

उत्तर भारत में ‘हीटवेव’ को लेकर जारी हुआ अलर्ट!

मौसम का रुख स्पष्ट हो चुका है और ये लगभग तय है कि अबकी बार गर्मी से हाहाकार मचने वाली है। इसी कड़ी में आईएमडी ने एहतियात के तौर पर उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में रहने वाले लोगों को ‘हीटवेव’ से अलर्ट रहने को कहा है। यूपी की बात करें तो पूर्वांचल में गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, वाराणसी आदि जैसे जिलों में हीटवेव महसूस किया जा सकता है। वहीं पश्चिम में स्थित गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद आदि जैसे जिलों में भी ‘हीटवेव’ से लोगों की परेशानी बढ़ती नजर आ सकती है।

यूपी से इतर राजस्थान के लगभग सभी जिलों में हीटवेव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। कोटा, बारां, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, उदयपुर जैसे जिलों में जाने वाले पर्टयकों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि वे हीटवेव की ज़द में न आएं।

उत्तर भारत में स्थित मध्य प्रदेश की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही है। बुंदेलखंड से लेकर तराई तक के बेल्ट मे हीटवेव को लेकर सावधानी बरतने की अपील की गई है। टीकमगढ, छतरपुर, पन्ना, भिण्ड का इलाका हो, या भोपाल, इंदौर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, कल्याणपुर, छिंदवाड़ा का। चहुंओर लोगों से हीटवेव से बचने और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

Delhi-Haryana में कैसा रहेगा कल का मौसम 25 March 2025?

इस सवाल का जवाब भी आईएमडी की आधिकारिक साइट पर दर्ज पूर्वानुमान रिपोर्ट के माध्यम से दिया जाएगा। आईएमडी रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आगामी कल गर्मी बढ़ी महसूस की जा सकती है। इसकी खास वजह है तापमान में इजाफा होना। विभाग की मानें तो दिल्ली में पीतमपुरा से लेकर पालम, आनंद विहार, चांदनी चौक, कुतुब मिनार, लोधी रोड, सफदरगंज, अक्षरधाम समेत कई इलाकों में तापमान बढ़ता नजर आएगा, जिससे गर्मी बढ़ने के आसार हैं।

दिल्ली के जैसी हरियाणा में भी कल का मौसम 25 March 2025 पहले की तुलना में गर्म महसूस किया जा सकता है। रोहतक से लेकर हिसार, भिवानी, महेन्द्रगढ़, उकलाना, कैथल, गुरुग्राम, फरीदाबाद तक तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ती नजर आ सकती है। ऐसे में लोगों को गर्मी और हीटवेव से सतर्क रहने की जरूरत है।

पटना, रांची समेत देश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े

रांची, लखनऊ, पटना समेत देश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
रांची 18°C31°C
पटना22°C33°C
लखनऊ18°C36°C
भोपाल18°C35°C
जयपुर22°C36°C
देहरादून13°C30°C
दिल्ली16°C37°C
मुंबई22°C34°C
चेन्नई25°C36°C
कोलकाता 22°C34°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Exit mobile version