Thursday, April 24, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 27 March 2025: Tamil Nadu में बारिश, UP-MP में...

कल का मौसम 27 March 2025: Tamil Nadu में बारिश, UP-MP में ‘लू’ मचाएगा हाहाकार! Delhi में उमस से त्राहिमाम; चेक करें Rajasthan की वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 27 March 2025: मौसम के बदलते तेवर ने सभी का ध्यान अपनी ओर तेजी से आकर्षित किया है। एक ओर जहां देश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश का माहौल बन रहा है, तो वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत में ‘लू’ की झलक स्पष्ट रूप से नजर आ गई है। वहीं पहाड़ों पर मौसम सुहाना होने की आश लगाए बैठे पर्यटकों की निगाहें भी एक-टक जमी हुई हैं। इसी बीच आईएमडी ने आज फिर एक बार कल का मौसम 27 March 2025 से जुड़ा पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी कर दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण में स्थित तमिलनाडु और कर्नाटक के कई हिस्सों में आगामी कल बारिश हो सकती है। वहीं यूपी, एमपी जैसे उत्तर भारत के राज्यों में ‘लू’ का कहर नजर आएगा। दिल्ली में भी सामान्य दिनों की तुलना में उमस बढ़ने के आसार हैं जिससे लोग परेशान नजर आ सकते हैं।

UP-मध्य प्रदेश में लू, तो राजधानी Delhi में उमस मचाएगा हाहाकार!

माथे का पसीना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि गर्मी का रौद्र रूप जल्द सामने आने वाला है। इसी बीच आईएमडी की ओर से कल का मौसम 27 March 2025 से जुड़े पूर्वानुमान रिपोर्ट साझा किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद से लेकर पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर आदि जैसे जिलों तक में ‘लू’ का कहर देखने को मिल सकता है। इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं लोगों की चुनौतियां बढ़ाएंगी।

यूपी से इतर मध्य प्रदेश में भी इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, सतना, रीवा, नीमच, सागर, कल्याणपुर, दतिया, दामोह आदि जैसे इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। वहीं बुंदेलखंड में भी लोग तपती धूप का सामना करेंगे और गर्मी से जूझेंगे।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आम दिनों के मुकाबले 27 मार्च को ज्यादा उमस महसूस किया जा सकता है। चांदनी चौक से लेकर सफदरगंज, पालम, पीतमपुरा, अक्षरधाम, लोधी रोड, साकेत विहार आदि जैसे इलाके में लोग तपती धूप व भीषण गर्मी से जूझते नजर आ सकते हैं।

राजस्थान, हरियाणा व उत्तराखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम 27 March 2025?

उत्तर भारत में स्थित राजस्थान में तपती गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में 27 मार्च को भी बारां से लेकर जयपुर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, गंगापुर सिटी, उदयपुर, टोंक, नागौर, हनुमानगढ़ आदि जैसे जिलों में लू चलता नजर आएगा। राजस्थान में तापमान बढ़ने के आसार भी हैं जिससे लोग गर्मी से त्राहिमाम करते नजर आएंगे।

राजस्थान से सीमा साझा करने वाले हरियाणा में भी हिसार से लेकर रोहतक, फरीदाबाद, गुरुग्राम, महेन्द्रगढ़, भिवानी, चंडीगढ़ आदि जैसे शहरों में भीषण गर्मी महसूस की जाएगी और लोग लू का सामना करते नजर आएंगे।

उत्तराखंड की स्थिति थोड़ी अलग है। यहां रुद्रप्रयाग, गंगोत्री, केदारनाथ, नैनीताल, मसूरी, हिमनगरी मुनस्यारी आदि जैसे स्थानों पर मौसम सुहाना नजर आ सकता है। इस स्थलों पर हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं हरिद्वार, रुड़की, बागेश्वर व अल्मोड़ा के मैदानी इलाकों में लोगों को तपती धूप का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत अन्य प्रमुख शहरों में कितना रहेगा तापमान?

कोलकाता, चेन्नई, मुंबई व दिल्ली समेत देश के अन्य प्रमुख शहरों में तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहर न्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
दिल्ली19°C38°C
मुंबई20°C32°C
कोलकाता24°C36°C
चेन्नई26°C35°C
जयपुर23°C35°C
भोपाल21°C39°C
लखनऊ20°C38°C
पटना22°C36°C
रांची20°C35°C
देहरादून17°C33°C
गुरुग्राम17°C37°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories