Tuesday, April 29, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 30 March 2025: खबरदार! Uttarakhand में बारिश, तो Delhi-UP...

कल का मौसम 30 March 2025: खबरदार! Uttarakhand में बारिश, तो Delhi-UP में हीटवेव मचाएगा हाहाकार! Rajasthan जानें वाले पर्यटक भी चेक कर लें IMD Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 30 March 2025: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ मौसम में भी व्यापक बदलाव नजर आ सकता है। इस दौरान हवा का रुख बदलने और चिलचिलाती धूप बढ़ने के आसार है। बदलते मौसम का असर अब कृषि, उद्योग समेत सब पर होगा। आएमडी लगातार स्थिति पर नजर जमाए हुए है और इसी क्रम में कल का मौसम 30 March 2025 से जुड़े पूर्वानुमान रिपोर्ट साझा कर दिए गए हैं। IND Report के मुताबिक आगामी कल उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा आदि जैसे उत्तर भारत के राज्यों में हीटवेव का कहर बढ़ने के आसार हैं। इस दौरान लोग तपती धूप और तेज गर्म हवाओं से परेशान नजर आ सकते हैं।

Uttarakhand में बारिश, तो Delhi-UP में हीटवेव मचाएगा हाहाकार!

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की वादियों में जाने वाले पर्यचक चौकन्ना रहें। दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून आदि जैसे कई इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं। ऐसे में पर्यटक सावधानी से अपनी यात्रा प्लान करें, ताकि बारिश उनके लिए खलल न बने।

उत्तराखंड से सटे दिल्ली में मौसम का अलग रुख नजर आ रहा है। दिल्ली में 30 मार्च को हीटवेव का कहर नजर आ सकता है। इस दौरान तेज रफ्तार गर्म हवाएं लोगों के समक्ष कई तरह की चुनौतियां पैदा कर सकती है। पालम से लेकर पीतमपुरा, आनंद विहार, साकेत विहार, अक्षरधाम तक लोगों को तपती धूप और लू का सामना करना पड़ सकता है।

यूपी में भी गौतमबुद्ध नगर से लेकर गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर जैसे जिलों में तपती धूप परेशानी का सबब बनेगी। वहीं पूर्वांचल में गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती जैसे जिलों में चिलचिलाती धूप और हीटवेव संयुक्त रूप से लोगों की समस्या बढ़ाएगी।

राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा कल का मौसम 30 March 2025?

पर्यटक अलर्ट हो जाएं और राजस्थान में जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, जालौर, नागौर, कोटा, चित्तौड़गढ़ आदि जैसे स्थानों पर जाने से पहले आईएमडी की रिपोर्ट देखें। पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक आगामी कल 30 मार्च को पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों में चिलचिलाती धूप और लू का कहर नजर आएगा। ऐसे में लोग मौसम की स्थिति को देखते हुए अपनी यात्रा प्लान करें।

राजस्थान से इतर हरियाणा में भी हिसार से लेकर रोहतक, करनाल, कैथल, उकलाना, गुरुग्राम, चंडीगढ़, फरीदाबाद, भिवानी, महेन्द्रगढ़, जिंद आदि जैसी जगहों पर तपती धूप व लू का सितम नजर आने के आसार हैं।

मध्य प्रदेश की बात करें तो इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, कल्याणपुर, दामोह, दतिया, शिवपुरी, सतना, रीवा, सागर, नीमच, उज्जैन आदि जैसे जगहों पर तेज हवा और चिलचिलाती धूप का कहर देखा जा सकता है। वहीं बुंदेलखंड इलाके में आसमान से आग बरसेगी और तपती धूप लोगों के लिए परेशानी का सबब बनेगी।

रांची, लखनऊ, देहरादून समेत अन्य प्रमुख शहरों में कितना रहेगा तापमान?

लखनऊ, रांची, देहरादून समेत देश के अन्य प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहर न्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
लखनऊ15°C34°C
पटना23°C38°C
रांची19°C34°C
देहरादून13°C31°C
भोपाल19°C36°C
जयपुर19°C34°C
दिल्ली16°C33°C
चेन्नई26°C38°C
कोलकाता24°C38°C
मुंबई 23°C36°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सिस’ मे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories