Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कल का मौसम 5 Aug 2025: झमाझम बारिश में फिर डूबेगी राजधानी!...

कल का मौसम 5 Aug 2025: झमाझम बारिश में फिर डूबेगी राजधानी! UP से उत्तराखंड, हरियाणा तक भारी वर्षा का अलर्ट; घर से निकलने से पहले जरूर चेक करें रिपोर्ट

कल का मौसम 5 Aug 2025: आईएमडी ने फिर एक बार राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के आसार जताए हैं। इससे इतर उत्तर भारत में स्थित यूपी, बिहार, झारखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत तमाम राज्यों में भी भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। उत्तर भारत के साथ पहाड़ों में भी भारी बारिश से भूस्खलन के आसार हैं।

Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

कल का मौसम 5 Aug 2025: झमाझम बारिश का दौर उत्तर भारत से लेकर पहाड़ों तक में जारी है। राजधानी दिल्ली अभी हाल ही में भारी बारिश का अनुभव कर चुकी है जब सुबह-सुबह पूरा शहर पानी में डूबा नजर आया था। इससे इतर पहाड़ों में भी भारी बारिश से भूस्खलन समेत अन्य तमाम तरह की दिक्कतें सामने आ चुकी हैं। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 5 Aug 2025 को लेकर पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी कर दिए हैं। मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में फिर एक बार 5 अगस्त को भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। दिल्ली से इतर यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल समेत अन्य तमाम राज्यों में भी भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। ऐसे में आइए हम आपको विस्तार से आईएमडी की पूर्वानुमान रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।

झमाझम बूंदाबांदी में फिर डूबेगी राजधानी दिल्ली!

इसकी आशंका मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट में जताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में आगामी कल यानी 5 अगस्त को फिर एक बार भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान चांदनी चौक से लेकर अक्षरधाम, लक्ष्मीनगर, आनंद विहार, सफदरगंज, लोधी रोड समेत तमाम इलाकों में पानी भरा नजर आ सकता है। इससे आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

UP से उत्तराखंड, हरियाणा, MP और राजस्थान तक भारी बारिश का अलर्ट!

सबसे पहले बात यूपी की होगी जहां आगामी कल 5 अगस्त को पूर्वांचल से पश्चिमी जिलों तक भारी बारिश की आशंका है। पूर्वांचल में जहां एक ओर गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ जैसे जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं पश्चिमी यूपी मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद समेत अन्य तमाम जिलों में बारिश दर्ज की जा सकती है।

यूपी से इतर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। चंपावत, बागेश्वर, चमोली, अल्मोड़ा, देहरादून, रुद्रप्रयाग समेत तमाम जनपदों में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की आशंका है। उत्तराखंड से सटे हरियाणा की बात करें तो यहां सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, भिवानी, महेन्द्रगढ़ समेत तमाम जनपदों में भारी वर्षा लोगों के समक्ष नई चुनौती पेश कर सकती है।

बात मध्य प्रदेश की करें तो यहां इंदौर से भोपाल, सतना, रीवा, सागर, छिंदवाड़ा समेत तमाम जिलों में बारिश से जलजमाव होने की आशंका है। यदि ऐसा हुआ तो लोगों की समस्या फिर एक बार बढ़ सकती है। राजस्थान में भी बांसवाड़ा, बाड़मेर, जयपुर, बांरा, जोधपुर जैसे शहरों में झमाझम बारिश लोगों को गर्मी से राहत दिलाएगी।

पटना, रांची और लखनऊ समेत अन्य शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम व अधिकतम तापमान

लखनऊ, रांची और पटना समेत देश के अन्य प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
लखनऊ25°C30°C
रांची 24°C29°C
पटना25°C30°C
दिल्ली25°C32°C
मुंबई27°C32°C
कोलकाता24°C27°C
चेन्नई26°C35°C
भोपाल25°C32°C
देहरादून24°C28°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Exit mobile version