Author- Amit Mahajan 29/03/2025

Credit- Google Images

Apple iPhone 17 Air में क्या होगा खास? क्या इस लिए मचा रहा धमाल

Credit-Google Images 

Apple iPhone 17 Air 

कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एप्पल अपकमिंग 17 सीरीज में पहली बार एयर वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। 

White Line

Credit-Google Images 

AI फीचर्स

अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 सीरीज के एयर मॉडल में कई एआई खूबियों को शामिल किया जा सकता है।

White Line

Credit-Google Images 

स्क्रीन

Apple iPhone 17 Air वेरिएंट में 6.6 इंच की OLED डिस्प्ले आने की संभावना जताई जा रही है। 

White Line

Credit-Google Images 

चिपसेट

Apple iPhone 17 Air मॉडल में A19 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ इन हाउस मॉडम भी दिया जा सकता है।

White Line

Credit-Google Images 

बैटरी

Apple iPhone 17 Air वेरिएंट में 4000mAh की बैटरी और 25W का फास्ट चार्जर धूम मचा सकता है।

White Line

Credit-Google Images 

कैमरा

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple iPhone 17 Air में बैक पैनल पर सिंगल कैमरा और फ्रंट में 16MP का सेल्फी शूटर मिल सकता है।

White Line

Credit-Google Images 

रैम-स्टोरेज

Apple iPhone 17 Air मॉडल में 12GB रैम के साथ 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। 

White Line

Credit-Google Images 

कीमत

Apple iPhone 17 Air की शुरूआती कीमत 50000 रुपये से ज्यादा रह सकती है। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

White Line

Credit-Google Images 

लॉन्च डेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple iPhone 17 Air मॉडल को मई 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। मगर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। 

White Line