Tuesday, April 29, 2025
HomeटेकVivo T4x 5G फोन में कितना है AnTuTu स्कोर? मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, AI...

Vivo T4x 5G फोन में कितना है AnTuTu स्कोर? मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, AI खूबियों से लैस स्मार्टफोन को Flipkart Sale में सस्ते पर खरीदने का मौका

Date:

Related stories

Vivo T4x 5G: वीवो ने हाल ही में वाए सीरीज के दो तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। मगर इससे पहले टी सीरीज के वीवो टी4एक्स 5जी फोन ने काफी धूम मचाई थी। मगर अब काफी लोग इसके फीचर्स की बात कर रहे हैं। जी हां, इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है कि कई वीवो फैन्स Vivo T4x 5G AnTuTu Score जानना चाहते हैं। अगर आप भी वीवो टी4एक्स 5जी का अंतुतु स्कोर जानने के लिए बेताब हैं, तो इस खबर से आपका काम बन सकता है। साथ ही इसे Flipkart Sale में सस्ते में खरीदने का गोल्डन चांस है। फ्लिपकार्ट सेल में इस फोन पर बढ़िया छूट मिल रही है।

Vivo T4x 5G का कैसा है AnTuTu स्कोर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो टी4एक्स 5जी को बजट सेगमेंट का किंग माना जा रहा है। यही वजह है कि काफी लोग इसकी आकर्षक एआई खूबियों के दीवाने हो गए हैं। Vivo T4x 5G AnTuTu Score 685052 बेंचमार्क है। इसके CPU के लिए 198754, मेमोरी के लिए 198754, GPU के लिए 147024 और UX टेस्ट के लिए 153600 स्कोर दिया गया है। ऐसे में बजट कैटेगरी के हिसाब से वीवो टी4एक्स 5जी का अंतुतु स्कोर काफी धमाकेदार है। Flipkart Sale पर इसे 22 फीसदी की छूट के साथ पोस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट सेल में इसे डील के तहत 13999 रुपये के साथ अपना बना सकते हैं।

Photo Credit: Flipkart
स्पेक्सवीवो टी4एक्स 5जी
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300
स्क्रीन6.72 इंच
रैम-स्टोरेज6GB-128GB
बैटरी6500mAh
बैक कैमरा50MP + 2MP
सेल्फी कैमरा8MP
रिफ्रेश रेट120Hz

वीवो टी4एक्स 5जी को खास बनाती है मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी

फोन मेकर ने Vivo T4x 5G को मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी तकनीक के साथ उतारा है। इसकी AI खूबियां किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं। वीवो ने इसमें एआई इरेज, एआई कॉल असिस्ट, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन और सर्कल टू सर्च जैसे फीचर्स मिलते हैं। Vivo T4x 5G AnTuTu Score किसी भी मल्टीटास्कर करने वाले को अपना दीवाना बना सकता है। वीवो टी4एक्स 5जी का अंतुतु स्कोर 7 मिलियन से अधिक नहीं है। मगर फिर भी काफी अच्छा माना जाता है। Flipkart Sale से इसे लेने पर तगड़ी सेविंग हो सकती है। फ्लिपकार्ट सेल के ऑफर में कभी भी बदलाव हो सकता है। ऐसे में यूजर्स को जल्द से जल्द इस धाकड़ फोन को खरीद लेना चाहिए।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories