Saturday, April 26, 2025
HomeटेकVivo X200 Ultra में धूम मचा सकता है 50MP Sony LYT अल्ट्रावाइड...

Vivo X200 Ultra में धूम मचा सकता है 50MP Sony LYT अल्ट्रावाइड कैमरा, क्या मोबाइल फोटोग्राफी करने वालों को दीवाना बनाएगा ZEISS लेंस?

Date:

Related stories

Vivo X200 Ultra: क्या आप किसी धाकड़ कैमरे वाले स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। अगर हां, तो आप वीवो एक्स200 अल्ट्रा का इंतजार कर सकते हैं। कुछ समय पहले ही एक्स200 सीरीज ने अपने शानदार कैमरा स्पेक्स की वजह से लोगों का दिल जीता था। ऐसे में एक बार फिर वीवो का नया फ्लैगशिप मॉडल मार्केट में धूम मचाने आ रहा है। Vivo X200 Ultra Camera को लेकर इंटरनेट पर तहलका मचा हुआ है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वीवो एक्स200 अल्ट्रा कैमरा बेहद ही स्टाइलिश अवतार में दस्तक दे सकता है।

Vivo X200 Ultra में धूम मचाएगा 50MP Sony LYT कैमरा

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो एक्स200 अल्ट्रा फ्लैगशिप फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें काफी दमदार खूबियां आने की अफवाहें सामने आ रही हैं। Vivo X200 Ultra Camera के तहत 50MP Sony LYT प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। साथ ही 50MP Sony LYT अल्ट्रावाइड एंगल लेंस धूम मचा सकता है। वीवो एक्स200 अल्ट्रा कैमरे के तहत इसमें 200MP का टेलीफोटो सेंसर सबसे बड़ा आकर्षण बन सकता है।

लीक रिपोर्ट्स की मानें, फोन मेकर इस मोबाइल में 32ंMP का फ्रंट शूटर जोड़ सकती है। इसमें वाइड एंगल लेंस का इस्तेमाल होने की संभावना है। खबरों की मानें, तो वीवो ने ZEISS कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। ऐसे में स्मार्टफोन में ZEISS लेंस का यूज किया जा सकता है।

स्पेक्सवीवो एक्स200 अल्ट्रा की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
डिस्प्ले6.82 इंच
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
बैटरी6000mAh
बैक कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120Hz

वीवो एक्स200 अल्ट्रा में धूम मचा सकता है ZEISS लेंस

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग Vivo X200 Ultra फोन में ZEISS लेंस फोटोग्रााफी के शौकीनों को दीवाना बना सकता है। ZEISS लेंस की वजह से फोन में बड़ी फोकल लेंथ मिल सकती है। ऐसे में मोबाइल से फोटोग्राफी करने वालों को लुभावनी फोटोज मिलने की संभावना है। Vivo X200 Ultra Camera में कई दमदार फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। वीवो एक्स200 अल्ट्रा कैमरा कई लोगों को आकर्षक लग सकता है। यह फोन अप्रैल 2025 में लॉन्च हो सकता है। मगर अभी तक इसकी कोई भी औपचारिक सूचना नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories