जिम जाते वक़्त ना करें ये गलतियां , हो सकता है बड़ा नुकसान 

Author : Anshika Shukla Date : 07-02-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

रखें ध्यान

आज के समय में खुद को फिट रखने के लिए ज्यादातर लोग जिम जाते हैं लेकिन गयम जाते वक़्त कुछ बातों का रखें ध्यान।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

मेकअप

जिम जाने वालों को चेहरे पर मेकअप की मोटी लेयर लगाकर जाने से बचना चाहिए।  यह हैबिट स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

डिओडरेंट

डिओडरेंट लगाकर जिम न जाएं क्योंकि यह रोमछिद्रों को बंद कर पसीने से अवांछित तत्वों को बाहर निकलने से रोक सकता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

गैस मिश्रित ड्रिंक्स

जिम जाने से पहले गैस मिश्रित ड्रिंक्स जैसे सॉफ्टड्रिंक्स, सोडा पीकर न जाएं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

खराब स्वच्छता

जिम जाते वक़्त अपने आप को साफ रखें ,जिम से आकर अपने कपड़ों को धोयें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बालों को खुला छोड़ देना

बालों को खुला छोड़कर एक्सरसाइज कर रही हैं तो ध्यान दें कि बाल चेहरे की त्वचा से न टकराएं, वरना त्वचा सीधे बैक्टीरिया के संपर्क में आ जाएगी।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

 बार-बार फेस को छूना

वर्कआउट करते समय बार-बार फेस को छूना या त्वचा पर हाथ रगड़ने से त्वचा को काफी नुकसान पहुँचता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बालों को टाइट बांधना

वर्कआउट के दौरान अगर बाल बहुत ज्यादा कसकर बंधे हैं या जूड़ा बने हैं तो एक्सरसाइज करने में परेशानी आ सकती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

खाने के बाद फल खाने के ये हो सकते हैं नुकसान 

सफ़ेद लाइन