किसने दिया था '....मंदिर वहीं बनाएंगे' का नारा ?

Author : Anshika Shukla Date : 08-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

राम मंदिर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन कुछ ही दिनों में होने वाला है। इसलिए पूरे देश में हर्ष उल्लास का माहौल है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

राम मंदिर आंदोलन

जब 1986 में 36 साल बाद  बाबरी मस्जिद-जन्म स्थान पर लगा ताला खोला गया तो मुस्लिम पक्ष ने नाराजकी ज़ाहिर करते हुए बाबरी मस्जिद ऐक्शन कमिटी  बनाई।  फिर विश्व हिंदू परिषद की ओर से इस दौरान राम जन्म भूमि के लिए आंदोलन किया गया।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

आंदोलन में उछला नारा

उसी साल यानी  में 1986  दौरान बजरंग दल का शिविर उज्जैन में लगा तब 22 साल के एक लड़के ने  एक नारा उछाल दिया- 'राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' .

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

किसने दिया नारा

'राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' नारा देने वाला व्यक्ति कोई साधू-संत नहीं बल्कि 22 साल के सत्यनारायण मौर्य हैं।  उस समय सत्यनारायण उज्जैन में पढ़ाई किया करते थे।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

नारे का उद्घोष

इस नारे के सामने आते ही भीड़ इस नारे का उद्घोष करने लगी और देखते ही देखते यह नारा राम जन्म भूमि आंदोलन का जैसे मुख्य नारा बन गया।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

विपक्ष का निशाना

वहीं, विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधते हुए इस नारे को लेकर पैरोडी भी बनाई और नारा इस तरह कहा- राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे...

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

2019 में आया फैसला

1986 , में उछले इस नारे ने ऐसा जोश पैदा किया कि लम्बी लड़ाई की बाद सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 कोर्ट ने फैसल सुनाया और 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का शिलान्यास हुआ।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

22 जनवरी हो होगा उद्घाटन

लम्बे आंदोलन के बाद अब वो दिन आने ही वाला है जब राम लाला मंदिर में विराजेंगे। 22  जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

डिजिटल प्लेटफार्म पर छाए रामलला के गेम्स 

सफ़ेद लाइन