Delhi Dehradun Expressway शुरू होने से पहले जानिए खासियत से लेकर सबकुछ

Author-  Anjali Wala 04/08/2025

Credit- Google Images

दिल्ली देहरादून की दूरी कम

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे एक 210 किलोमीटर लंबा, 12/6 लेन का एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे है, जो दिल्ली को देहरादून से जोड़ता है।

White Line

Credit- Google Images

दिल्ली से देहरादून की दूरी

यह यात्रा के समय को लगभग 6.5 घंटे से घटाकर 2.5 घंटे करने में मदद करेगा जो वाकई फायदेमंद है।

White Line

Credit- Google Images

किन शहरों से है जुड़ाव

यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों से होकर गुजरता है, और बागपत, बरौत, शामली और सहारनपुर जैसे शहरों को जोड़ता है।

White Line

Credit- Google Images

बेहतर कनेक्टिविटी का ऑप्शन

यह एक्सप्रेसवे सहारनपुर, शामली, बागपत और अन्य आसपास के शहरों के लिए अच्छी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

White Line

Credit- Google Images

निर्माण में लागत

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण की लागत लगभग 12,000 करोड़ रुपये है।

White Line

Credit- Google Images

आर्थिक विकास की संभावना

क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद करेगा और यह इसका अचूक फायदा है।

White Line

Credit- Google Images

पर्यावरण संरक्षण में फायदा

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ 12 किलोमीटर लंबा वन्यजीव कॉरिडोर और अंडरपास बनाए गए हैं।

White Line

Credit- Google Images

वन्यजीव का विशेष ध्यान

एक्सप्रेसवे के ऊपर पर गाड़िया का आवागमन होगा, तो वहीं नीचे वन्यजीव बिना किसी रूकावट के आ जा सकेंगे।

White Line

Credit- Google Images

कब खुलने की उम्मीद

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, और इसे अक्टूबर 2025 तक खोलने की उम्मीद है। 

White Line

Credit- Google Images