1. थर्मामीटर को हाथ लेते ही उसकी क्वालिटी बेकार लग रही है या देखने में सही नहीं लग रहा है तो उसे बिल्कुल नहीं लेना चाहिए.

CREDIT : GOOGLE

2. थर्मामीटर खरीदते समय देख लें कि डिग्री सेल्सियस या फारेनहाइट सही दिखा रहा है या नहीं, यदि डल है तो थर्मामीटर न लें. 

CREDIT : GOOGLE

3. थर्मामीटर की बैटरी चेक कर लें. बैटरी क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. थर्मामीटर चलने में बैटरी ही मुख्य होती है. 

CREDIT : GOOGLE

4. कोविड के समय में इंफ्रारेड थर्मामीटर का सेल बढ़ गया था. ये थर्मा मीटर दूर से टेंपरेचर माप लेते हैं. लेकिन कई बार इस तरह के थर्मामीटर की रीडिंग सही नहीं आती है. 

CREDIT : GOOGLE

5. Temperature लेने से पहले डिस्प्ले पर बैटरी जरूर देख लें. यदि बैटरी में लो सिग्नल शो हो रहा है तो थर्मामीटर के गड़बड़ होने की संभावना रहती है. 

CREDIT : GOOGLE

6. जिन थर्मामीटर में बैकग्राउंड वाली लाइट होती हैं. उन्हें नहीं खरीदें. इससे बैटरी बहुत जल्दी खर्च हो जाती है. 

CREDIT : GOOGLE

7. यदि घर मेें नवजात है तो उसके लिए एडल्ट वाला थर्मामीटर न लें. कान के पीछे लगाने वाला थर्मामीटर बेहतर विकल्पों वाली होती है.

CREDIT : GOOGLE