तपती गर्मी में Delhi Dehradun Expressway से देहरादून की वादियों में पहुंचे झटपट! देखें इन जगहों की खूबसूरती

Author-  Anjali Wala 27/06/2025

Credit- Google Images

कितनी है दूरी

दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे की दूरी लगभग 260 किलोमीटर है लेकिन यह रोमांचक है।

White Line

Credit- Google Images

कितना लगेगा समय

दिल्ली से देहरादून तक यात्रा का समय लगभग 3 घंटे हो सकता है जो एक्सप्रेसवे की वजह से सुविधाजनक बनाता है जो पहले 6 घंटे में तय होता था।

White Line

Credit- Google Images

मसूरी घूम आए

पर्यटन के लिहाज से देहरादून की मसूरी नाम याद आता है।  'पहाड़ों की रानी' कहा जाने वाला मसूरी पर्यटकों के लिए आकर्षक केंद्र रहा है।

White Line

Credit- Google Images

रोबर्स केव जाएं

डाकुओं की पुरानी गुफाएं जो आज लोगों के लिए घूमने की जगह बन गई हैं। गुफाओं के बीच ठंडे पानी में पैदल चलना बहुत सुकून देता है।

White Line

Credit- Google Images

सहस्त्रधारा घूमें जरूर

सहस्त्रधारा, नेचुरल वाटर पार्क कहा जाता है जबकि यहां गर्मियों में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ती है लोग सिर्फ नहाने के लिए दूर-दूर से यहां आते हैं।

White Line

Credit- Google Images

एफआरआई देख आए

2000 एकड़ में फैला अंग्रेजों द्वारा बनाए गए फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में आप खूबसूरत लोकेशन के साथ -साथ दुनियाभर की लकड़ियों को देख सकते हैं।

White Line

Credit- Google Images

बुद्ध मंदिर है फेमस

देहरादून के क्लमेंटटाउन क्षेत्र में मौजूद बुद्ध मंदिर भारत ही नहीं विदेशों के पर्यटकों के लिए भी आकर्षण केंद्र है।

White Line

Credit- Google Images

गुरुद्वारा नानकसर देखें

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा नानकसर एक विशाल और खूबसूरत सिख समुदाय का धार्मिक स्थल है।  यह हॉन्टेड प्लेस पर बनाया गया था।

White Line

Credit- Google Images

खलंगा वार मेमोरियल देखें

यह गोरखाली वीरों की बहादुरी की निशानी है। पहाड़ पर जंगलों के बीच खलंगा वार मेमोरियल को देखने के लिए लोग भारत ही नहीं विदेशों से भी ;लोग आते हैं।

White Line

Credit- Google Images