वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करना अच्छा या बुरा?

Author : Anshika Shukla Date : 09-02-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

वैलेंटाइन डे

14 फरवरी को प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा।  इस दिन का हर कपल को बेसब्री से इंतज़ार रहता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

वैलेंटाइन डे पर ब्रेकअप

वैलेंटाइन डे प्यार का दिन होता है , ऐसे में ब्रेकअप करना चाहिए या नहीं ?

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ब्रेकअप

इस ख़ास दिन पर ब्रेकअप करना बुरा आईडिया हो सकता है।  इस दिन से आपके पार्टनर को कई अपेक्षाएं होती है ऐसे में ब्रेकअप करना उन्हें तोड़ सकता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बात करें

अगर आपके मन में ब्रेकअप करने का ख्याल आ रहा है तो अपने पार्टनर के साथ आ रही कठिनाइयों के बारे में बात करें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सुलझाने की कोशिश करें

अगर आपके रिश्ते में दरारें आ गयी हैं तो इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ टाइम बिताकर अपने मन मुटाव दूर कर सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

फिर भी आ रहा ब्रेकअप का ख्याल

अगर आप रिश्ते को कैर्री करते करते थक गए हैं और अब आप दोनों के बीच चीज़ें ठीक नहीं हो रही हैं, तो आप ब्रेकअप ज़रूर कर सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बिना हर्ट करें ब्रेकअप

आप अगर ब्रेकअप करना ही चाहते हैं तो अपने पार्टनर को अपने मन में चल रही चीज़ों के बारे में बताए और उन्हें समझाए की आप दोनों के लिए क्या अच्छा है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

क्या है सही?

यूँ तो वैलेंटाइन डे पर ब्रेकअप करना एक बुरा आईडिया है , आप इस दिन अपने पार्टनर के साथ वक़्त बिताकर उनके साथ अपने रिस्तों को बेहतर बना सकते हैं।  यदि आपका पार्टनर टॉक्सिक है और आप रिलेशनशिप नहीं चल रहा है तो आपको जल्द ही उस रिश्ते के बंधन से अलग हो जाना चाहिए।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सफ़ेद कपड़ों से इस तरह हटाएँ गुटखे पान के दाग

सफ़ेद लाइन