Author- Afsana  18/02/2024

Credit- Google

भारत में इन डिग्रियों को पाना नहीं आसान, जेब हो जाती है खाली

Credit-Google

शिक्षा

शिक्षा की और सभी का झुकाव रहता है, जिससे बचपन से ही लोग लक्ष्य बना करअपने सपनों को पूरा करने के लिए कई तरह की पढ़ाई कर के डिग्रियां हासिल करते हैं, कुछ डिग्रियां ऐसी हैं जो भारत में बेहद महंगी हैं।

White Line

Credit-Google

भारत की सबसे महंगी डिग्री

भारत में कई ऐसी पढ़ाई हैं जिनकी डिग्रियों को पाना बेहद मुश्किल होता है जिनमें कई तरह की डिग्रियां शामिल हैं।

White Line

Credit-Google

Medical

भारत में यदि आप मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करते हैं तो आप की इस डिग्री की पढ़ाई का कुल खर्चा 50 लाख से ले कर 1 करोड़ तक होता है।

White Line

Credit-Google

Engineering

इस पढ़ाई की डिग्री पाना कई स्टूडेंट्स का सपना होता है लेकिन इंडिया में इस स्टडी को करते हैं तो ये आप को 10 लाख से ले कर 20 लाख तक का पढता है जो काफी महंगा है।

White Line

Credit-Google

Business

MBA प्रोग्रॅम की शिक्षा भारत में प्राप्त करने के लिए Indian Institute of Management (IIM) सबसे बेस्ट मानी जाती है लेकिन ये बेहद एक्सपेंसिव है जिसका कुल खर्चा 35 से 40 लाख के बीच में होता है।

White Line

Credit-Google

Law

 भारत में लॉ की पढ़ाई भी बेहद महंगी होती है जिसके लिए आप को प्राइवेट यूनिवर्सिटी और गोवेर्मेंट दोनों से 10 से 15 लाख तक के बीच में होती है।

White Line

Credit-Google

Aviation

Aviation में बैचलर डिग्री पाने के लिए यदि आप रेपुटेड कॉलेज से पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को तकरीबन 5 से 20 लाख तक का खर्चा होगा।

White Line

Credit-Google

Design 

Design में अगर आप को मास्टर्स की डिग्री हासिल करनी है तो आप को National Institute of Design कॉलेज से पढ़ाई करनी होगी और इस डिग्री का खर्चा 15 लाख है।

White Line

Credit-Google

Media 

मीडिया की पढाई के लिए भारत में कई कॉलेज और इंस्टीटुडे मौजूद है लेकिन अगर आप अच्छे कॉलेज से BA की डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को 50,000 से ले कर 20 लाख की फीस देनी होगी ये आप के इंस्टीटुडे पर बेस्ड रहेगा।

White Line