Author- Afsana  4/02/2024

Credit- Google

डाइट और एक्सरसाइज के बिना इस तरह घटाएं वजन

Credit-Google

मोटापे की समस्या

आज के समय में मोटापा हर किसी की परेशानी बनी हुई है, इससे बचने के लिए हर कोई महंगी डाइट में लाखो पैसा भी लुटाते हैं।

White Line

Credit-Google

डाइट में पैसा खर्च

बढ़ते वजन को घटाने के लिए लोग सबसे पहले अपने डाइट पर ध्यान देते हैं लेकिन अब आप को ये सब चीजे करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है।

White Line

Credit-Google

चबा कर खाना खाएं

जब भी आप खाना खाने बैठे तो आप हड़बड़ी में खाना ना खाएं भोजन को तसल्ली से चबा कर खाएं इससे आप का भोजन अच्छी तरह पचेगा और वजन नहीं बढ़ेगा।

White Line

Credit-Google

अनहेल्दी फूड

अगर आप कभी भी अनहेल्दी फूड खाते हैं तो आप उसे कम मात्रा में ही खाएं इससे आप के पेट में अधिक फैट नहीं जमेगा।

White Line

Credit-Google

हेल्दी फूड

आप अपने भोजन में ड्राईफ्रूट्स दाल जरूर ऐड करें इससे आप को फुल न्यूट्रिशन मिलेगा साथ ही आप का पेट भी भरा रहेगा जिससे आप को क्रेविंग नहीं होगी।

White Line

Credit-Google

स्नैक्स से दूरी 

अगर आप के कमरे में अनहेल्दी फूड या पैकेट वाली चीजे आप की नजरों के सामने है तो आप उसे दूर हटा कर रखें, जिससे आप की नजर उस पर ज्यादा नहीं जाएगी और आप उसे नहीं खाएंगे।

White Line

Credit-Google

फाइबर रिच फूड्स खाएं

आप को मोटापे से राहत पाना है तो आप अपने खाने में फाइबर रिच फूड्स का अधिक सेवन करें, जैसे ओट्स, फ्लैक्स सीड्स का सेवन करें।

White Line

Credit-Google

पानी

हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो दिन भर में सही मात्रा में पानी पीने से बॉडी का वेट अधिक नहीं बढ़ता है।

White Line