Pic Credit: Instagram

आलिया भट्ट का विडीओ शेयर कर भावुक हुईं माँ सोनी राजदान

Pic Credit: Instagram

हाल में ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट की माँ सोनी राज़दान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक विडीओ शयर किया ।

Pic Credit: Instagram

उस विडीओ को शेयर करते समय सोनी काफी इमोशनल दिखीं ।

Pic Credit: Instagram

दरअसल यह वीडियो आलिया के एक फैन पेज ने एडिट किया है । जिसमें सोनी और आलिया ने कही जगह एक तरह की अदायें दिखाई और शकल भी काफ़ी मिल रही है।

Pic Credit: Instagram

सोनी के जवानी की अदाकारी देख यह कहना गलत नहीं होगा की आलिया अदाकारी के मामले में अपनी माँ पर ही गई हैं।

Pic Credit: Instagram

सोनी और आलिया की बॉनडिंग काफी अच्छी है, अकसर आलिया को अपनी माँ के साथ वेकेशन पर देखा जाता है। और यह दोनो राजी फिल्म माँ बेटी का रोल भी अदा कर चुकी हैं।

Pic Credit: Instagram

और बात करें आलिया के तो उनकी खूबसूरत ऐक्टिंग के तो हम सब गवाह हैं। वो जितनी अच्छी ऐक्ट्रेस है उतनी ही अच्छी बेटी भी हैं।

Pic Credit: Instagram

Nia Sharma: निया शर्मा ने अपनी इस वीडियो से जीता फैंस का दिल, देखें ये वीडियो