मिस्टर बीस्ट किस आँख की बीमारी से हैं पीड़ित

मिस्टर बीस्ट किस आँख की बीमारी से हैं पीड़ित

Author : Anshika Shukla Date : 03-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

मिस्टर बीस्ट

मिस्टर बीस्ट ने हाल ही में खुलासा किया की उन्हें दृष्टिवैषम्य(astigmatism) नामक बीमारी है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

x पर दी जानकारी

उन्होंने इसका खुलासा करते हुए x पर लिखा- यह पागलपन लग सकता है, लेकिन मुझे लगा कि दूर की चीज़ों का अत्यधिक धुंधला दिखना सामान्य बात है। मैंने अपनी आंखों की जांच कराई और जाहिर तौर पर मुझे एक बुरा कलंक लगा है। हाल ही में कॉन्टैक्ट पहनना शुरू किया, और वाह। मेरी आंखों की रोशनी 3 गुना है बेहतर है, और मैं भेंगापन नहीं करता/वास्तव में सामान्य रूप से अपनी आँखें खोल सकता हूँ।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

क्या है एस्टिग्मैटिज़्म(astigmatism)

एस्टिग्मैटिज़्म एक आम आंख की समस्या है जो आपकी दृष्टि को धुंधला या विकृत कर सकती है। यह तब होता है जब आपका कॉर्निया या लेंस का आकार सामान्य से भिन्न होता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कारण 

एस्टिग्मैटिज़्म का स्पष्ट कारण तो पता नहीं है, लेकिन अनुवांशिकी इसका एक बहुत बड़ा कारण मानी जाती है। यह अक्सर जन्म से ही मौजूद होता है, लेकिन यह जीवन में बाद में भी विकसित हो सकता है। इसका कारण आंखों में चोट लगना, बीमारी या सर्जरी हो सकता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

लक्षण 

दूर या पास, दोनों स्थितियों में दृष्टि धुंधली, रात को दिखाई ना देना, भैंगापन, आँखों में जलन, सिरदर्द, आँखों में तनाव या खिचांव।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

उपचार 

चश्मे या कांटेक्ट लेंस के द्वारा एस्टिग्मैटिज़्म के सभी मामलों को ठीक किया जा सकता है, गंभीर मामलों में ही सर्जरी की जरूरत पड़ती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

किसको है ज्यादा खतरा

एस्टिग्मैटिज़्म, बच्चों और व्यस्कों में हो सकता है। इसका खतरा बढ़ सकता है अगर आपको आंखों से संबंधित दूसरी समस्याओं का पारिवारिक इतिहास, जैसे या कोर्निया क्षतिग्रस्त हो जाना या पतला हो।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बच्चों में एस्टिग्मैटिज़्म

कई बच्चे एस्टिग्मैटिज़्म के साथ जन्म लेते हैं, और अक्सर उनके एक साल के होने तक यह समस्या अपने आप ठीक हो जाती है। लेकिन अगर बड़े होने तक बच्चे अपनी इस समस्या के बारे में नहीं बताते हैं तो ये बढ़ सकती है और बच्चे लर्निंग डिसऑर्डर का शिकार हो सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

आईटीआर भरते समय भूलकर भी ना करें ये गलती, आ जाएगा नोटिस

सफ़ेद लाइन