Author- Naaz Parveen 17 /02/2024

Credit- Google Images

10 स्ट्रीट फूड्स जो हैं बीमारियों का घर  

Credit-Google Images

जंक फूड 

सआज कल हर कोई स्ट्रीट्स से जंक फूड लेकर खाना बेहद पसंद करते हैं लेकिन, आपको बता दें कि ऐसा करना आपकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है। 

White Line

Credit-Google Images

खस्ता कचोडी 

स्ट्रीट फूड के खस्ता कचोडी में इस्तेमाल किया जाने वाला तेल आपके हार्ट के लिए बेहद खतनाक है। 

White Line

Credit-Google Images

चाइनीज़ फूड 

चाइनीज़ फूड का क्रेज भी इन दिनों लोगों में तेज़ी से बढ़ रहा है लेकिन, आपको बता दें वह इन खानों में बासी व खराब सॉस का इस्तेमाल करते हैं। 

White Line

Credit-Google Images

काला खट्टा 

हमें बचपन से ही गोला खाना बेहद पसंद होता है लेकिन, इसमें इस्तेमाल किये जाने वाली बर्फ काफी दूषित होती है। जिससे आपको इसे अवॉयड करना चाहिए।  

White Line

Credit-Google Images

पापड़ी चाट 

पापड़ी चाट में खराब दही और बासी पापड़ी इस्तेमाल की जाती है, जिससे आपको इसे खाने से भी बचना चाहिए। 

White Line

Credit-Google Images

पाँव भाजी 

पाँव भाजी भी लोग बेहद शौक से खाना पसंद करते हैं लेकिन, इसके पाँव और भाजी काफी अनहेल्दी तरीके से बनाए जाते हैं, जो आपकी हेल्थ के लिए बेहद खतरनाक है। 

White Line

Credit-Google Images

समोसा 

अगर आप भी रोज़ शाम के नाश्ते में समोसा खाना पसंद करते हैं तो, आज ही सावधान हो जाएं क्योंकि, इसमें इस्तेमाल किये गए आलू व मसाले काफी बेकार क्वालिटी के होते हैं। 

White Line

Credit-Google Images

गोलगप्पे 

गोलगप्पे खाना तो, हर किसी के लिए मेंडेट्री सा हो गया है। आपको बता दें, इसका पानी और मसाले आपकी लंग्स के लिए काफी नुकसानदायक हो सकते है। 

White Line

Credit-Google Images

फ्रूट चाट 

वैसे तो फ्रूट चाट काफी हेल्दी होते है लेकिन, बाहर के बने फ्रूट चाट में सड़े-गले फलों का इस्तेमाल किया जाता जो आपकी सेहत के लिए अच्छे नहीं होते। 

White Line

Credit-Google Images

मोमोस 

 आज-कल छोटों से लेकर बड़ों तक को मोमोस खाना बेहद पदंड होता है लेकिन, मोमो के आटे में कई तरह के केमिकल मिलाए जाते है जिससे कई बीमारियां आपको हो सकती हैं। 

White Line