पाकिस्तानी सीरियल सुनो चंदा की फेम अदाकारा इकरा अजीज वो अपने मुल्क से ज्यादा भारत में मशहूर हैं
14 साल की उम्र में करियर की थी शुरूआत
एक्ट्रेस ने शुरूआती दौर में मॉडिलंग की। फिर साल 2014 में ‘किसे अपना कहे’ से की थी
अभी तक वो 21 सीरियल्स में काम कर चुकी है
सुनों चंदा की फेम इक़रा अज़ीज़ को फैंस खूब पसंद करते हैं
सुनो चंदा में एक्ट्रेस की जिया के किरदार को फैंस ने खूब पसंद किया
इक़रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती हैं