Author- Aarohi 26/05/2025

Credit- Google

Delhi Dehradun Expressway से चंद घंटों में पहुंच सकेंगे 'राजा जी नेशनल पार्क,’ सफारी का लें मजा

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे उद्घाटन

दिल्ली से देहरादून का सफर कम होने वाला है। बहुत जल्द दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होगा।

White Line

Credit- Google Images

घटेगी दूरी

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से  सिर्फ 2.5 घंटे में देहरादून पहुंचा जा सकेगा। पहले 6.5 घंटे  लगते थे। 

White Line

Credit- Google Images

बजट 

Delhi Dehradun Expressway का बजट लगभग 12 से 13000 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है।

White Line

Credit- Google Images

रफ्तार 

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे  पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी को दौड़ाया जा सकेगा।

White Line

Credit- Google Images

 'राजा जी नेशनल पार्क' 

 दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर  एशिया का सबसे लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया गया है। ये  'राजा जी नेशनल पार्क'  से होकर गुजरेगा।  ये 12 किलोमीटर लंबा होगा।

White Line

Credit- Google Images

सफारी का मजा

'राजा जी नेशनल पार्क'   सफारी के लिए जाना जाता है, जंगल के शौकीनों को ये राहत देगा, क्योंकि इससे बनने से समय घटेगा।

White Line

Credit- Google Images

एक्सप्रेस कहां से गुजरेगा

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस  अक्षरधाम मंदिर से शुरू होते हुए  बागपत, बड़ौत, शामली, मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर देहरादून और हरिद्वार तक जाएगा।

White Line

Credit- Google Images

 एक्सप्रेस वे  का फायदा

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे 213 किलोमीटर लंबा और 6 लेन वाला होगा। इसके बनने से यात्रियों का समय भी घटेगा और पैसों की बचत भी होगी। 

White Line

Credit- Google Images