Monday, March 17, 2025
Homeएस्ट्रोलॉजीक्या Chandra Grahan 2025 में प्रेगनेंट महिलाओं को सावधान रहने की है...

क्या Chandra Grahan 2025 में प्रेगनेंट महिलाओं को सावधान रहने की है जरूरत, जानिए इस बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Date:

Related stories

Chandra Grahan 2025: साल 2025 का पहला ग्रहण 14 मार्च को पड़ने वाला है और ये चंद्र ग्रहण होने वाला है। बता दें इसी दिन इस साल होली का पर्व भी मनाया जाएगा। चंद्र ग्रहण 2025 के दिन हिन्दू परम्पराओं के अनुसार कुछ नियम पालन करने काफी जरूरी होते है। खासकर की प्रेग्नेंट महिलाओं को इस दिन काफी ख्याल रखने की जरूरत होती है। नियमों के अनुसार प्रेग्नेंट महिलाओं का Chandra Grahan 2025 के दिन चाकू छुरी का इस्तेमाल और खाना बनाने जैसे कामों को निषेध माना गया है क्योंकि ऐसा करने से गर्भ में पल रहे बच्चे पर नकारात्मक असर पड़ सकता है और ये आने वाले बच्चे और मां के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

चंद्र ग्रहण 2025 पर क्या गर्भवती महिलाओं को काफी सावधानी बरतनी

साथ ही चंद्र ग्रहण को सीधी आंखों से देखना भी सही नहीं माना जाता है। हाल ही में विमेन एक्सपर्ट डॉक्टर गौरी राय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और चन्द्र ग्रहण को लेकर बेहद जरूरी जानकारी अपने व्यूवर्स के साथ शेयर की। Chandra Grahan 2025 के बारे में बात करते हुए डॉ गौरी राय ने बताया कि ग्रहण के दिन गर्भवती महिलाओं को काफी सावधानी बरतनी लेकिन इस बार 14 मार्च को ही होली होने की वजह से थोड़ा दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है क्योंकि त्यौहार होने की वजह से घर में काम भी बढ़ जाते है और एक गृहणी होने के बाद कामों से पीछा छुड़ाना काफी मुश्किल भी है।

चन्द्र ग्रहण 2025 का गर्भवती महिलाओं को कुछ नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा

डॉ गौरी ने एक राहत भरी जानकारी साझा करते हुए कहा कि 14 मार्च को Chandra Grahan 2025 जरूर है पर वो इस बार भारत में दिखाई नहीं देगा तो इसका साया भी भारत में नहीं पड़ेगा। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को कुछ ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। मतलब ये कि गर्भवती महिलाओं और होने वाले बच्चों पर इस चन्द्र ग्रहण 2025 का कुछ नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। वैसे ये सलाह भले ही दी जाए कि चिंता की बात नहीं है पर परिवारजनों के अनुसार थोड़ी सावधानी रखना भी जरूरी है ताकि बिना वजह की टेंशन से बचा जा सके।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories