Saturday, April 26, 2025
Homeएस्ट्रोलॉजीHoroscope Today, 12 April 2025: हनुमान जयंती पर जानें क्या कहते हैं...

Horoscope Today, 12 April 2025: हनुमान जयंती पर जानें क्या कहते हैं आपके ग्रह-नक्षत्र के योग! कैसा रहेगा गृहणी और विद्यार्थियों के लिए शनिवार

Date:

Related stories

Horoscope Today, 12 April 2025: 12 अप्रैल को हनुमान जयंती का त्यौहार मनाया जा रहा है और ऐसे में किन राशि के जातकों पर हनुमान जी की कृपा होने वाली है। इस सब को जाने के लिए होरोस्कोप टुडे 12 अप्रैल 2025 आइए जानते हैं। यह निश्चित तौर पर मेष राशि से लेकर मीन राशि की जातक तक के लिए खास होने वाला है। यह दिन हर किसी की जिंदगी में परिवर्तन लाने के योग बना रहे हैं। इसके अलावा गृहणी से लेकर विद्यार्थियों तक के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है।

Horoscope Today Aries यानी मेष राशि की शादीशुदा जिंदगी कैसी रहेगी

12 अप्रैल 2025 को मेष राशि के जातक की बात करें तो आज दांपत्य जीवन में थोड़ी दूरियां आ सकती है लेकिन अगर आप चाहे तो आप दोनों का रिश्ता मजबूत भी हो सकता है। काले तिल डालकर सूर्य देव को जल चढ़ाएं इससे आपको फायदा मिलेगा। हनुमान जन्मोत्सव पर जॉब में भी सीनियर के सपोर्ट मिलने की संभावना है। आज आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं।

होरोस्कोप टुडे में वृषभ यानी Taurus के लिए संतान पक्ष से क्या मिलेगी खुशखबरी

केले के पेड़ की पूजा गृहणी के लिए फायदेमंद है आज बिजनेस में आपको लाभ मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। हालांकि आज खानपान पर संयम बरतने की जरूरत है। वृषभ राशि के जातक अपने पार्टनर के लिए कुछ सरप्राइज प्लान करें ताकि आप दोनों का रिश्ता और भी मजबूत हो सके। संतान पक्ष से आज आपको कुछ परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

हनुमान जयंती पर क्या करें Gemini यानी मिथुन राशि

हनुमान जन्मोत्सव पर मिथुन राशि के जातक गाय को चना खिलाएं इससे आपको फायदा मिलेगा। पेट दर्द की समस्या आज कुछ ज्यादा को परेशान कर सकती है। आय के नए स्रोत खुलने वाले हैं। दिन उतार चढ़ाव से भरा रहेगा लेकिन बेवजह व्यर्थ भाग दौड़ से जहां तक हो सके बचें। शादीशुदा लोग संभलकर रहें क्योंकि आपके पुराने रिश्ते पार्टनर के साथ क्लेश की वजह बन सकती है।

होरोस्कॉप टुडे में कर्क राशि यानी Cancer करेंगें यहां इंवेस्ट करने की प्लानिंग

कर्क राशि के जातक की बात करें तो आज अगर आप किसी को प्रपोज करते हैं तो आपकी आज बात बन सकती है। जल में फूल को प्रभावित करने से आज आपको फायदा मिलेगा। परिवार में किसी बड़े से आशीर्वाद मिलने की संभावना है। आज प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने की आप प्लानिंग करेंगे लेकिन खर्चे पर संयम बरतने की आज जरूरत है।

Horoscope Today में सिंह यानी Leo के लिए Hanuman Jayanti पर कहां सतर्कता की जरूरत

सिंह राशि की किस्मत की बात करें तो आज नींद की कमी की वजह से आप परेशान हो सकते हैं। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आज जरूर बताएं। जल में केसर डालकर स्नान करने से आज आपको फायदा मिलेगा। आप पार्टनर के साथ प्यार भरी बातचीत करें। इससे आप दोनों का रिश्ता मजबूत होगा। गर्मी से बचकर रहने की जरूरत है क्योंकि यह आपके लिए परेशानी की सबब बन सकती है।

होरोस्कोप टुडे में Virgo यानी कन्या राशि पर आज होगी पैसों की बारिश

कन्या राशि के जातक आज आपने जहां से पैसे आने की उम्मीद की होगी वह आपको मिलने वाला है। पार्टनर का भरपूर साथ आपको मिलेगा। सिर दर्द से आज आप परेशान रह सकते हैं। परिवार में अपने से बड़ों से जरूर राय ले। इसके अलावा पार्टनर के साथ आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। पैसों की आज कोई कमी नहीं रहने वाली है।

होरोस्कोप टुडे में Libra यानी तुला राशि को मिल सकते हैं धोखे

तुला राशि आज दही और मिश्री दान करने से आप हनुमान जयंती पर अपने दिन को फलकारी बना सकते हैं। पार्टनर के साथ बहस करने से बचें और नए सिरे से रिश्ते की शुरुआत करें। भाई बहन का सपोर्ट आज मिलेगा। हालांकि आज पैसे संबंधित धोखे से बचकर रहे। तुला राशि आज वाहन चलाने में भी थोड़ी सावधानी बरतने में आपकी भलाई है।

Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक के लिए कैसा है Hanuman Jayanti

वृश्चिक राशि के जातक की बात करें तो आज नीम के पत्तों से स्नान करने से आपको फायदा मिलेगा। हनुमाम जयंती के दिन लव लाइफ में रोमांस की कोई कमी नहीं रहने वाली है। खर्च को कम करने के बारे में सोचें। शारीरिक तौर पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन यह दिन बीत जाएंगे। हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद ले।

धनु राशि यानी Sagittarius को पुराने रिश्ते से दूर रहने की सलाह

धनु राशि के जातक की बात करें तो आज पुराने रिश्ते नए मोड़ लेने वाले हैं। श्री रामचरितमानस का पाठ करने से आपको फायदा मिलेगा। नई जगह इन्वेस्ट करने से पहले आपको सोचने की जरूरत है। हालांकि इस दौरान आपको फायदा मिलेगा लेकिन नुकसान के भी योग दिखाई दे रहे हैं।ऐसे में कुछ भी करें बजट का खास ख्याल रखें।

होरोस्कोप टुडे में Capricorn यानी मकर राशि आज करें ये उपाय

मकर राशि के जातक की बात करें तो घर में कपूर जलाने से आज आपको फायदा मिलेगा। खर्चे से मुक्ति मिलने की संभावना है। आज आपको आपके पति और पत्नी से सरप्राइज मिलने की उम्मीद है। सीनियर से बहस हो सकती है लेकिन इस दौरान आपके काम की भी तारीफ होगी। विद्यार्थी जो भी करें मन लगाकर करें हालांकि इस दौरान मेहनत से आप हर कुछ जीत सकते हैं।

Horoscope Today Aquarius यानी कुंभ राशि के लिए हनुमान जयंती पर क्या है योग

कुंभ राशि के गृहणी की बात करें तो गाय को रोटी खिलाने से आपको आज फायदा मिलेगा। खर्चो पर नियंत्रण करने की जरूरत है। थायराइड से पीड़ित लोगों के लिए आज का दिन हित में नहीं है। पार्टनर के साथ इमोशनल बॉन्ड शेयर करेंगे। इसके साथ ही घर में किसी अपने की वजह से आप चिंतित हो सकते हैं। आज आपकी जिंदगी में प्यार दस्तक दे सकती है।

होरोस्कोप टुडे में Pisces यानी मीन राशि को आज है यहां नुकसान

मीन राशि के जातक आज मां दुर्गा को सफेद फूल चढ़ाएं इससे आपको फायदा मिलेगा। हार्ट और ब्लड प्रेशर से पीड़ित मरीज के लिए दिन हित में नहीं है तो सावधानी बरतने में ही भलाई है। अपने रिश्ते में गलतफहमी ना आने दे क्योंकि यह आपकी जिंदगी को हिला सकती है। परिवार में खुशियों की कोई कमी नहीं रहने वाली है। जहां पहले इन्वेस्ट कर चुके हैं वहां से लाभ मिलने की संभावना है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories