Horoscope Today, 17 May 2025: 17 मई 2025 शनिवार का दिन क्या आपके लिए विशेष कृपा लेकर आई है। क्या शनिवार का प्रकोप इस बार आपके लिए हितकारी होगा या कुछ मामलों में आपको किस्मत से नाराजगी झेलनी पड़ेगी। हर दिन आपके लिए कुछ नया लेकर आता है और ऐसे में भाग्यफल पर भरोसा करने वाले लोग यह जरूर जानना चाहते हैं कि आखिर आज उनके लिए क्या कुछ है खास। अगर आप भी हैं उस लिस्ट में तो आइए जानते हैं। शनिवार का प्रकोप आखिर किन राशि के जातकों पर शुभ है तो किन्हे अशुभ संदेश मिल सकते हैं।
Horoscope Today Aries यानी मेष राशि को कहां मिल सकती है तरक्की

मेष राशि के जातक की बात करें तो आज शिक्षा के मामले में आपको सफलता हाथ लगने वाली है तो धन प्राप्ति से आपको कोई नहीं रोक सकता है। आर्थिक मामले में कई मार्ग प्रशस्त होने वाले हैं तो लव लाइफ में भावुक होने से जहां तक हो सके बचकर रहे। भगवान विष्णु की उपासना करने से आज आपको फायदा मिलेगा। पीला रंग धारण करें जो आपके लिए शुभ है।
होरोस्कोप टुडे वृषभ यानी Taurus वाणी पर आज कंट्रोल रखने की है जरूरत

वृषभ राशि के जातक आज हरा रंग धारण करें स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तो अन्न दान करने से आज फायदा मिलने वाला है। जॉब में आपको सफलता हाथ लगने वाली है लेकिन सीनियर्स के साथ विवाद होने की संभावना है। वाणी पर कंट्रोल रखकर आप अपने रिश्ते बचा सकते हैं तो लव लाइफ में रोमांस अलग लेवल पर रहने वाला है।
Horoscope Today, 17 May 2025 में आज करें ये उपाय

हनुमान जी की पूजा करने से मिथुन राशि के जातक के लिए शनिवार फलकारी साबित हो सकता है। लव लाइफ जबरदस्त रहने वाली है लेकिन धोखे से आज बचकर रहने की जरूरत है। आसमानी रंग आज आपके लिए शुभ है तो बिजनेस में फायदे ही फायदे दिखाई देने वाले हैं। जो काम पिछले लंबे समय से अटके हुए थे आज पूरे हो सकते हैं। सोच समझकर ही कोई फैसला ले।
कर्क राशि यानी Cancer के लिए कैसा है बिजनेस में आज का दिन

कर्क राशि के जातक की बात करें तो पीला रंग आज आपके लिए शुभ है। शिवलिंग पर जल चढ़ाने से आपको फायदा मिलेगा। रियल स्टेट में काम करने वाले लोग इंवेस्ट कर सकते हैं तो इसके अलावा बिजनेस में मुनाफे से आपको कोई नहीं रोक सकता। आज हर जगह पर सफलता है लेकिन प्रेम संबंध में कुछ मुश्किलों का सामना आप कर सकते हैं। ऐसे में पार्टनर से सामंजस्य बना कर रखने की जरूरत है। धार्मिक यात्रा के योग दिखाई दे रहे हैं।
Horoscope Today, 17 May 2025 में सिंह यानी Leo को लव लाइफ में क्या पार्टनर का मिलेगा साथ

सिंह राशि के जातक लाल रंग शुभ है। शनिवार को आपको किस्मत की मेहरबानी होगी। श्री गणेश जी की पूजा करने से आपको फायदा मिलेगा। बिजनेस में नए काम के प्रति मेहनत कर सकते हैं। सीनियर्स का सपोर्ट मिलने वाला है तो लव लाइफ में अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बताने की जरूरत है ताकि आप दोनों का रिश्ता और भी मजबूत हो। आज के दिन संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है।
होरोस्कोप टुडे में Virgo यानी कन्या राशि आज के लिए है यह शुभ रंग

कन्या राशि की किस्मत शनिदेव की उपासना करने से बदल सकती है। आज के दिन चने की दाल का सेवन करें इससे आपको फायदे होंगे। हरा रंग आज आपके लिए शुभ है तो जॉब में प्रमोशन से आज आपको कोई नहीं रोक सकता है। धन लाभ के संकेत दिखाई दे रहे हैं। आत्मविश्वास की आज कोई कमी नहीं रहने वाली है लेकिन बिजनेस में शनिवार आपके लिए फायदेमंद नहीं है।
रोमांस के मामले Libra यानी तुला राशि करें ये काम

तुला राशि के जातक आज श्वेत रंग धारण करें इससे आपको लाभ मिलेंगे। शिव जी की पूजा करने से शनिवार की खास कृपा मिलने वाली है। जॉब में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तो बैंकिंग और ज्वैलरी बिजनेस में भी लाभ मिलने के योग नजर आ रहे हैं। लव लाइफ में पार्टनर का साथ मिलेगा तो संतान पक्ष से खुशखबरी मिलने वाली है।
Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक राशि के लिए बिजनेस में क्या है खास

वृश्चिक राशि के जातक आज लाल रंग धारण करें इससे आपको फायदे मिलेंगे। हनुमान जी की पूजा करने से शनिवार को किस्मत की विशेष कृपा मिलने वाली है। ऑफिस में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तो उसके बिजनेस में भी लाभ मिलने के योग नजर आ रहे हैं। लव लाइफ में पार्टनर के साथ क्लोज आने के लिए रोमांटिक पिकनिक का आयोजन करें।
धनु राशि यानी Sagittarius रोमांस की नहीं होने वाली है कमी

धनु राशि के जातक की बात करें तो आज आपको श्रीसूक्त का पाठ करना फायदेमंद रहेगा।।पीला रंग पहनना आपके लिए शुभ है। छात्र को अपने जीवन में तरक्की पाने के लिए और मेहनत करने की जरूरत है तो बिजनेस में फायदे मिल सकते हैं। इसके लिए आपको आपके दोस्तों का साथ होना जरूरी है। लव लाइफ में रोमांस की कमी नहीं रहने वाली है और आपका मन खुश रहेगा।
होरोस्कोप टुडे में Capricorn यानी मकर राशि को नहीं रहेगी सेल्फ कॉन्फिडेंस की कोई कमी

मकर राशि जॉब में प्रमोशन के साथ-साथ आपके काम की आज हर जगह तारीफ होने वाली है। आज आप कोई वाहन खरीद सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ सात बार करने से फायदा मिलेगा तो नीला रंग आज आपके लिए शुभ होने वाला है। आज सेल्फ कॉन्फिडेंस की कोई कमी नहीं रहने वाली है लेकिन अपने सोच को सही दिशा में ले जाएं। इसके लिए पार्टनर और घर परिवार से सामंजस्य बनाकर रखना बेहद जरूरी है।
Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ राशि के लिए है कैसा है स्वास्थ्य के लिहाज में दिन

कुंभ राशि की किस्मत बदल सकती है अगर आप शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हैं। सफेद रंग आज आपके लिए शुभ है तो शनिवार बिजनेस के मामले में खुशनुमा रहने वाला है। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी तो बिजनेस में सफलता मिलने वाले हैं। कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
Pisces यानी मीन राशि को कहां सतर्क रहने की जरूरत

मीन राशि के जातक की बात करें तो जॉब में प्रमोशन के योग नजर आ रहे हैं। महामृत्युंजय का जाप करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। परिवार का साथ मिलने वाला है तो छात्रों को फिलहाल मेहनत करने की और भी जरूरत है। बिजनेस में सफलता हासिल करने के लिए आपको कुछ तनाव झेलने पड़ सकते हैं। आज के दिन आपको लव लाइफ में भी संभलकर रहना पड़ेगा।