Horoscope Today: आखिर क्या है आपका आज का राशिफल? 20 फरवरी गुरुवार को क्या आपको किस्मत का साथ मिलने वाला है।किस उपाय को करने से आप उस दिन को अपने हित में बना सकते हैं। इस सबके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर आज आपकी किस्मत के तारे क्या बताने की कोशिश कर रहे हैं। मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक तक के लिए क्या गुरुवार लेकर आया है कुछ खास। आइए जानते हैं स्वास्थ्य से लेकर करियर और जॉब तक के मामले में किस्मत क्या कह रही है।
Horoscope Today में Aries यानी मेष राशि को सुख सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने वाली

20 फरवरी को मेष राशि के जातक का दिन खास बन सकता है अगर आप आज बंदर को केले खिलाते हैं। सुख सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने वाली है। विवाह के बाद का जीवन आपका काफी एक्साइटिंग होने वाला है। हालांकि जीवनसाथी की तबीयत को लेकर आप परेशान रह सकते हैं। अगर आप लंबे समय से नौकरी बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज के दिन इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकता है।
होरोस्कोप टूडे में वृषभ यानी Taurus स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती

वृषभ राशि के जातक आज हरे रंग का वस्त्र पहनें इससे आपको फायदा मिलेगा। विद्यार्थी और नौकरी करने वाले लोगों के लिए आज का दिन खास है। अगर आप मेहनत करेंगे तो इसका फायदा भी आपको मिलेगा। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है। हालांकि आज परिवार से पूरा सहयोग मिलने वाला है।
Horoscope Today: Gemini यानी मिथुन राशि नौकरी में आपकी बहार आने वाली

मिथुन राशि के जातक की बात करें तो सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी है क्योंकि हो सकता है लव लाइफ में कहीं ना कहीं किसी अपनों की एंट्री हो सकती है। चना दान करने से आज आप अपने दिन को हितकारी बना सकते हैं। आज नौकरी में आपकी बहार आने वाली है क्योंकि प्रमोशन के साथ-साथ आय की भी बढ़ोतरी होगी।
Horoscope Today में कर्क यानी Cancer बिजनेस में नुकसान के योग

कर्क राशि के जातक की बात करें तो आज बिना वजह किसी से वाद विवाद से बचें। बिजनेस में नुकसान के योग हैं लेकिन नई नौकरी पाने के लिए आपको काफी मेहनत करने की जरूरत है। लड्डू का दान करना आपके लिए शुभकारी है। हालांकि आज आपके पार्टनर और परिवार का आपको सपोर्ट मिलने वाला है। बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। इससे आपको फायदा है।
Horoscope Today Leo यानी सिंह राशि लव लाइफ में प्यार की कोई कमी नहीं रहने वाली

सिंह राशि के जातक की बात करें तो आज स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है। लव लाइफ में प्यार की कोई कमी नहीं रहने वाली है। बिजनेस के मामले में थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है तो वही आज कंचिका पूजन में खीर खिलाना आपके लिए लाभकारी हो सकता है।पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की जरूरत है।
Horoscope Today में Virgo यानी कन्या बिजनेस में मिला जुला दिन रहने वाला

कन्या राशि के जातक की बात करें तो गुड़ चना का दाल दान करना लाभकारी है। बिजनेस में मिला जुला दिन रहने वाला है। नौकरी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लव लाइफ आज चुनौती पूर्ण हो सकता है। ऐसे में सामने वाले के साथ इमोशनल कनेक्ट होने की जरूरत है।
Horoscope Today: Libra यानी तुला राशि को सेहत का खास ख्याल रखें

तुला राशि के जातक को आज प्यार के साथ-साथ इज्जत और सम्मान भी मिलेगा। हरे मूंग की दाल का दान या गरीबों को खिलाना आपके लिए लाभप्रद है। सेहत का खास ख्याल रखें क्योंकि दुर्घटना के आप शिकार हो सकते हैं। हालांकि इस दौरान परिवार और पार्टनर का सपोर्ट मिलने वाला है। आज काम की जिम्मेदारी बढ़ सकती है।
Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ने वाली

वृश्चिक राशि के जातक आज सेहत का खास ख्याल रखें क्योंकि शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीज को आज बचकर रहने की जरूरत है। स्ट्रेस ना ले क्योंकि जॉब के मामले में आपको थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। लव लाइफ में आपके पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ने वाली है। जल और मिश्री का दान आज फायदेमंद है।
Horoscope Today में धनु यानी Sagittarius को परिवार में वाद विवाद की संभावना

धनु राशि के जातक गुड और पेड़े का दान करें इससे धन लाभ हो सकते हैं। आज गृहणी के लिए धनु राशि में पूरा योग दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहने वाला है। अगर आप आज प्यार की तलाश में थे तो वह तलाश आज पूरी होने वाली है। हालांकि परिवार में वाद विवाद की संभावना है।
होरोस्कोप टूडे में Capricorn यानी मकर राशि को पार्टनर का सपोर्ट मिलने वाला

मकर राशि के लोगों को आज हरी चीजों का दान करना फायदेमंद रहेगा। अगर बिजनेस के मामले में आज आप कोई फैसला लेने वाले हैं तो थोड़ी सतर्कता बरतनी जरूरी है क्योंकि कुछ दिनों के लिए आपको परेशानी है। काम में मन लगाए और शिक्षा के मामले में सफल होने के लिए थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है। हालांकि विवाहित लोगों को पार्टनर का सपोर्ट मिलने वाला है।
Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ राशि बेवजह भाग दौड़ से बचकर रहने की जरूरत

लाल चीजों का दान कुंभ राशि के जातक के लिए आज हितकारी है। नौकरी में आज आपको सीनियर्स से सपोर्ट मिलने वाला है। वहीं खुशियों का माहौल बना रहेगा। परिवार में कोई शुभ काम हो सकते हैं हालांकि बेवजह भाग दौड़ से आज बचकर रहने की जरूरत है क्योंकि थकान की वजह से आपकी तबीयत खराब हो सकती है।
होरोस्कोप टूडे में Pisces यानी मीन राशि आय के स्रोत खुलने वाले

मीन राशि के जातक सफेद की चीजों का दान करें इससे आपको बिजनेस के साथ-साथ जॉब में फायदे मिलेंगे। आय के स्रोत खुलने वाले हैं। आपके काम और टैलेंट की प्रशंसा हर तरफ होने वाली है। दांपत्य जीवन में प्यार की कोई कमी नहीं रहने वाली है। ऐसे में आज का दिन आपका मिला-जुला रहने वाला है।