Saturday, March 22, 2025
Homeएस्ट्रोलॉजीHoroscope Today: मेष राशि को आत्मविश्वास की रहेगी कमी तो वृषभ भी...

Horoscope Today: मेष राशि को आत्मविश्वास की रहेगी कमी तो वृषभ भी रहें सतर्क, जानिए मीन से लेकर कुंभ तक क्या है आपके लिए खास

Date:

Related stories

Horoscope Today: राशिफल में भरोसा रखने वाले लोग हर दिन अपनी राशि के बारे में जानते हैं और वह हर उपाय करते हैं जिससे उनका दिन मांगलिक हो सके। जहां कोई-कोई दिन आपके हित में होता है तो कभी कदार आपको कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुछ लोग राशिफल में लिखी हुई बातें मानते हैं और उसे पर अमल भी करते हैं। इस सबसे हटके मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक तक के लिए शनिवार का दिन आखिर कैसा होने वाला है। कहां मिलेगी सफलता आइए जानते हैं आज आपका राशिफल क्या कहता है।

Horoscope Today में Aries यानी मेष राशि के मन में उतार-चढ़ाव का भाव बना रहेगा

मेष राशि के जातक की बात करें तो आज मन में उतार-चढ़ाव का भाव बना रहेगा। आत्मविश्वास की कमी रहेगी लेकिन स्वास्थ्य के मामले में माता की चिंता आपको सता सकती है। परिवार की वजह से आप परेशान रहेंगे और खर्चे में भी वृद्धि की संभावना है। हालांकि दूसरी तरफ आपको लाभ मिलने के भी संकेत है तो ऐसे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Horoscope Today में वृषभ यानी Taurus का मन परेशान सा रहेगा

वृषभ राशि के जातक की बात करें तो आज मन परेशान सा रहेगा लेकिन स्वास्थ्य के मामले में भी सतर्क रहने की जरूरत है। बिजनेस में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तो विपरीत परिस्थिति में परिवार का साथ बना रहेगा। हालांकि कई जगह नुकसान के योग दिखाई दे रहे हैं।

Horoscope Today: Gemini यानी मिथुन मन को रखें शांत

मिथुन राशि के जातक आज अपने मन को शांत रखें क्योंकि बेवजह वाद विवाद से आपके मजबूत रिश्ते की बुनियाद झेल सकती है। जहां तक हो सके क्रोध पर नियंत्रण रखें क्योंकि सामने वाले को आप हो सकते हैं। वाद विवाद और बहस करने से भी बचने की जरूरत है। कुछ लाभ के भी संकेत दिखाई दे सकते हैं।

पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं Horoscope Today में कर्क राशि

कर्क राशि के जातक का मन आज खुश रहेगा और कुछ ऐसा मिलेगा जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। मान-सम्मान की समाज में प्राप्ति होगी तो स्वास्थ्य को लेकर आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। खान-पान की वजह से आप परेशान हो सकते हैं। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं।

Horoscope Today Leo यानी सिंह राशि के मन में आज काफी कंफ्यूजन रहेगा

सिंह राशि के जातक के मन में आज काफी कंफ्यूजन रहेगा लेकिन शिक्षा के मामले में आज सभी अरचन दूर होने वाली है। आय के स्रोत बनेंगे और पार्टनर का साथ मिलेगा। आप दोनों किसी भी काम को साथ मिलकर कर सकते हैं और हर तरफ आपके फायदे के योग हैं।

Horoscope Today में Virgo यानी कन्या का धार्मिक कार्यों में खर्च होने की भी संभावना

कन्या राशि के जातक का मन आज खुश रहेगा। आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहने वाली है। शिक्षा के मामले में आज का दिन आपके हित में है। आय में वृद्धि होने के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में खर्च होने की भी संभावना है लेकिन घबराएं नहीं क्योंकि आज आपके साथ कुछ भी बुरा नहीं हो सकता।

Horoscope Today: Libra यानी तुला राशि शिक्षा के लिए कहीं दूर जा सकते

तुला राशि के जातक की बात करें तो मन में अशांति रहेगी लेकिन आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होगी। क्रोध से बचें क्योंकि सामने वाला आप पर हावी हो सकता है। बातचीत में संयम बरतने की जरूरत है लेकिन बिजनेस में लाभ मिलने के संकेत मिल रहे हैं। आप काफी हद तक यह भी संभव है कि आप शिक्षा के लिए कहीं दूर जा सकते हैं।

Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक के नौकरी में बदलाव के भी योग

वृश्चिक राशि के जातक का मन परेशान रह सकता है। नकारात्मक चीजों से दूर रहें और जॉब के मामले में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज नौकरी में बदलाव के भी योग दिखाई दे रहे हैं। सेहत के मामले में आपको आज सचेत रहने की जरूरत है।

Horoscope Today में धनु यानी Sagittarius को आय में वृद्धि होने की संभावना

धनु राशि के जातक की बात करें तो आज आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहने वाली है लेकिन क्रोध आपके लिए हानिकारक हो सकता है। जहां तक हो सके बातचीत पर कंट्रोल रखें और अपनी बातों से सामने वाले को लुभाएं। आप नई बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं पिता से आपको लाभ मिलने के संकेत है। आय में वृद्धि होने की संभावना दिखाई दे रही है।

Horoscope Today में Capricorn यानी मकर को पार्टनर का साथ मिलेगा

मकर राशि के जातक का मन अशांत तो रहेगा लेकिन पार्टनर का साथ मिलेगा। आप अपने पार्टनर से हर एक चीज साझा करें ताकि वह आपका कदम मिलाकर साथ दे सके। संतान की सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी है तो वहीं नौकरी में काफी हद तक संभव है कि आपको प्रमोशन मिले।

Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ का मन आत्मविश्वास से भरा रहने वाला

कुंभ राशि के जातक का मन आत्मविश्वास से भरा रहने वाला है लेकिन क्रोध से बचने की जरूरत है। शिक्षा के मामले में चली आ रही परेशानी आज खत्म होने वाली है लेकिन परिवार के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे। उनसे आप दूर हो सकते हैं। काम के सिलसिले से आपको बाहर जाने की जरूरत पड़ सकती है।

Horoscope Today में Pisces यानी मीन राशि रखें गुस्से पर कंट्रोल

मीन राशि के जातक आज गुस्से पर कंट्रोल रखें क्योंकि आज आपको कामयाबी के कई अवसर मिलने वाले हैं। हो सकता है आप जमीन खरीदे या फिर कोई वाहन खरीदें। अगर आपका इस तरह का कोई सपना है तो वह आज पूरा होने वाला है। व्यर्थ की चिंता ना करें।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories