Monday, May 19, 2025
Homeएस्ट्रोलॉजीHoroscope Today: फिजूलखर्ची से बचें मेष तो वृषभ को है धन लाभ...

Horoscope Today: फिजूलखर्ची से बचें मेष तो वृषभ को है धन लाभ का योग, जानिए क्या है आपका सोमवार का राशिफल

Date:

Related stories

Horoscope Today: पहले दिन यानि सोमवार 10 फरवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। क्या आपकी किस्मत चमकने वाली है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। यह सब जानने के लिए मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक तक आइए जानते हैं क्या कहता है आपका आज का राशिफल। क्या भाग्य का मिलेगा आपको साथ और ग्रहों की चाल क्या आपकी तरफ रुख की है। आइए जानते हैं जॉब, प्रमोशन, स्वास्थ्य को लेकर क्या है आपके लिए होरोस्कोप टूडे में खास।

Horoscope Today में Aries यानी मेष राशि को कई उपलब्धियां मिलने के संकेत

मेष राशि के जातक आज अपने स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधान रहें। कुछ परेशानियां हो सकती है लेकिन कई उपलब्धियां मिलने के संकेत हैं। लव लाइफ मजेदार रहने वाला है क्योंकि आपका पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा। सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके साथ ही आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहने वाली है। आज फिजूलखर्ची से बचने की जरूरत है।

Horoscope Today में वृषभ यानी Taurus आज परिवार के साथ आप समय बिताएंगे

वृषभ राशि के लिए पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी और आज आपको कुछ खास मिलने की संभावना है। हरी वस्तु का दान देने से किस्मत आपकी तरफ रुख करने वाली है तो परिवार के साथ आप समय बिताएंगे। पति-पत्नी का रिश्ता भी सुधरेगी और आप दोनों एक दूसरे के करीब आएंगे।

Horoscope Today: Gemini यानी मिथुन खर्चे पर करें नियंत्रण

मिथुन राशि के जातक अपने खर्चे पर नियंत्रण करें क्योंकि बेवजह खर्च आपके लिए परेशानी बन सकती है। स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन आपके हित में है। जॉब की बात करें तो काफी हद तक प्रमोशन के चांस है। कपूर का दीपक जलाएं जिससे आपकी किस्मत आपके लिए हितकारी रहने वाली है।

Horoscope Today में कर्क यानी Cancer लाल चंदन लगाएं

कर्क राशि के जातक आज लाल चंदन लगाएं क्योंकि आज आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक मामले में विशेषकर आपको सचेत रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य में आज आपका दिन आपके हित में है लेकिन रिश्तों में थोड़ी समझदारी बरतने की जरूरत है

Horoscope Today Leo यानी सिंह राशि बिजनेस में सावधान रहें

सिंह राशि के जातक की बात करें तो बिजनेस के मामले में आपको अपने आप की सुननी पड़ेगी क्योंकि दूसरे का सुना सुनाया करने पर आपको नुकसान हो सकता है। वैसे आपका आज का दिन काफी हित में है लेकिन स्वास्थ्य के मामले में खान-पान और पेट संबंधी समस्याओं से आपको बचकर रहने की जरूरत है। रिश्ते में जहां तक हो सके अपना 100% दे।

Horoscope Today में Virgo यानी कन्या आर्थिक मामलों में सतर्क रहने की जरूरत

कन्या राशि के जातक आज आपको आर्थिक मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है। बेवजह खर्च न करें। रिश्तो में मधुरता बनी रहेगी लेकिन इसके लिए आप अपनी वाणी और गुस्से पर कंट्रोल रखें। सफेद कपड़े पहने और परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए।

Horoscope Today: Libra यानी तुला राशि करियर में बदलाव के संकेत

तुला राशि के जातक की किस्मत आज आपके हित में है। करियर में बदलाव के संकेत हैं। लव लाइफ भी आपके हित में रहने वाला है। तुलसी का पौधा लगाए और यह आपके जीवन में खुशियां फैलाने के लिए काफी होगा। स्वास्थ्य के मामले में थोड़ी बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।

Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक को सफलता मिलने के पूरे चांस

वृश्चिक राशि के जातक की बात करें तो आज धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। नौकरी के मामले में भी आपको सफलता मिलने के पूरे चांस हैं। रिश्ते मजबूत होंगे और आपके परिवार में कोई खुशखबरी आने वाली है। चावल का दान करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

Horoscope Today में धनु यानी Sagittarius पार्टनर के साथ संबंध मजबूत

धनु राशि के जातक आज आपको धन लाभ के योग नहीं है। सेहत में आज का दिन आपके हित में होने वाला है और करियर में भी आपको मन का मिलेगा। पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होगा। केसर का तिलक लगाए यह आपके लिए लाभकारी हो सकता है।

Horoscope Today में Capricorn यानी मकर की होगी काम की तारीफ

मकर राशि के जातक की बात करें तो आज आप अपने वाणी पर कंट्रोल रखें। तिल से स्नान करें। इससे आपको सफलता मिलेगी। जॉब के मामले में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है लेकिन आपके काम की तारीफ होगी। स्वास्थ्य के मामले में आंख संबंधित कोई परेशानी हो सकती है।

Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ को नई जिम्मेदारियां मिलेगी

कुंभ राशि के जातक की बात करें तो आज आपको पैसे की कोई कमी नहीं रहने वाली है क्योंकि आज के रास्ते खुलने वाले हैं। नई जिम्मेदारियां मिलेगी लेकिन यह आपके लिए हित में है। उड़द का दान आपके लिए हितकारी है। परिवार में सामंजस्य बनाकर रखें क्योंकि यह आपको नहीं ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

Horoscope Today में Pisces यानी मीन राशि को खान-पान में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत

मीन राशि के जातक आज सोमवार को पीले वस्त्र पहनें क्योंकि इससे आपकी तरक्की को कोई नहीं रोक सकता है। खान-पान में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। कहीं भी इन्वेस्ट करने से पहले सोचें क्योंकि इससे आपको लाभ मिलेंगे। इसके अलावा जॉब और करियर के मामले में भी आज का दिन आपके हित में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories