Saturday, March 22, 2025
Homeएस्ट्रोलॉजीHoroscope Today: मेष से लेकर मीन तक जानिए स्वास्थ्य और करियर के...

Horoscope Today: मेष से लेकर मीन तक जानिए स्वास्थ्य और करियर के साथ लव लाइफ का हाल, क्या सितारे हैं आपके लिए लकी

Date:

Related stories

Horoscope Today: 6 फरवरी यानी गुरुवार का दिन आखिर किन राशि के जातकों के लिए भाग्योदय का होने वाला है। मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक स्वास्थ्य और लव लाइफ के मामले में क्या खुशखबरी पाएंगे। क्या उन्हें मन मुताबिक फल मिलने वाला है। आइए जानते हैं हर Rashifal का गुरुवार का हाल और क्या कहते हैं उन्हें लेकर सितारे। ग्रहों की चाल क्या आपके हित में बदली है। आइए जानते हैं आपको क्या मिल सकती है खुशखबरी।

Horoscope Today में Aries यानी मेष राशि की आय में हो सकती है वृद्धि

मेष राशि के जातक आज आपको आय में वृद्धि होने वाली है। दिखावे के चक्कर में बिल्कुल भी ना रहे क्योंकि इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। लव लाइफ में कोई खतरा नहीं है तो वहीं परिवार में बुजुर्गों की बात माने क्योंकि यह आपके लिए हितकारी रहेगा। जॉब और करियर के मामले में थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन धैर्य को बरकरार रखें।

Horoscope Today में वृषभ यानी Taurus को संतान पक्ष से खुशखबरी मिलने की संभावना

वृषभ राशि के जातक की बात करें तो आज आपका दिन खुशनुमा रहने वाला है। आप अपने भविष्य को लेकर कुछ प्लानिंग कर सकते हैं तो पिता के साथ की संभावना है। संतान पक्ष से खुशखबरी मिलने की संभावना है तो आज आपकी मेहनत रंग लाने वाली है। पैसों की कोई कमी नहीं होगी लेकिन पार्टनर के साथ बहस से बचकर रहे।

Horoscope Today: Gemini यानी मिथुन को प्रमोशन के चांस

मिथुन राशि के लिए जॉब के मामले में आज आपका दिन हित में है। काफी हद तक चांस है कि आपको प्रमोशन मिले और आपकी मेहनत की सीनियर से तारीफ मिले। पिता की सेहत का खास ख्याल रखें और जहां तक हो सके किसी से बहस करने से बचकर रहे। काफी हद तक संभव है कि आज आपको बेहतर ऑप्शन मिले और आप नौकरी भी बदल सकते हैं।

Horoscope Today में कर्क यानी Cancer धार्मिक कार्यों में खर्च होने की संभावना

कर्क राशि के जातक की बात करें तो आज आपको आपके मित्र का सहयोग मिलने वाला है। धार्मिक कार्यों में खर्च होने की संभावना है तो विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाने वाली है। उन्हें अपने करियर में फायदा मिलने वाला है। आपके ऑफिस में आपकी तारीफ होगी और काम का बोझ बढ़ सकता है।

Horoscope Today Leo यानी सिंह राशि बेवजह स्ट्रेस लेने से बचें

सिंह राशि के जातक के लिए आज आपका दिन मिला-जुला होने वाला है। काफी हद तक संभव है कि आज आपका प्रमोशन हो लेकिन इसके साथ काम भी बढ़ सकता है। बेवजह स्ट्रेस लेने से बचें। वहीं पैसों को बचाना आपके लिए जरूरी है। किसी भी निर्णय को लेने से पहले अपने परिवार के साथ राय मशवरा लेना ना भूले। वहीं पार्टनर का सहयोग मिलेगा और आप दोनों की नजदीकियां बढ़ेगी।

Horoscope Today में Virgo यानी कन्या आमदनी में बढ़ोतरी

कन्या राशि के जातक आपका आज का दिन आपके हित में है। खर्च की बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन स्ट्रेस से दूर रहे क्योंकि जितने खर्च आप कर रहे हैं उतनी आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने वाली है। मेहनत का पूरा फल मिलेगा और भाग्य आपके साथ है। स्वास्थ्य के मामले में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है।

Horoscope Today: Libra यानी तुला राशि को जीवनसाथी का मिलेगा सपोर्ट

तुला राशि के जातक अपने काम को लेकर फोकस करें और इसकी वजह से आपको दूर यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। जीवनसाथी का सपोर्ट मिलेगा लेकिन आप इस बात का खास ख्याल रखें कि आप अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें क्योंकि इसकी वजह से आपको परेशानी हो सकती है।

Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक सुनी सुनाई बातों पर भरोसा ना करें

वृश्चिक राशि के जातक आज आप कहीं भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले ना सोचे क्योंकि इसका आपको जबरदस्त फायदा मिलने वाला है। हो सकता है कि अगर आप किसी घर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज यह दिन आपके हित में है। इसके अलावा आप अपने घर गाड़ी भी ला सकते हैं। सुनी सुनाई बातों पर भरोसा ना करें।

Horoscope Today में धनु यानी Sagittarius के लिए व्यर्थ की भाग दौड़ बनी रहेगी

धनु राशि की बात करें तो आज व्यर्थ की भाग दौड़ बनी रहेगी लेकिन घर में खुशनुमा माहौल रहेगा। आपके ऊपर जिम्मेदारी बढ़ सकती है। कुछ भी करने से पहले अपने पिता से राय मस्वारा जरूर ले क्योंकि यह आपके हित में होगा। पार्टनर के साथ अपने दिल की बात करें क्योंकि यह आप दोनों के बीच की दूरियां कम करने में फायदेमंद रहेगा।

Horoscope Today में Capricorn यानी मकर को नौकरी में नए ऑफर

मकर राशि आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। नौकरी में आपको नए ऑफर मिल सकते हैं तो स्वास्थ्य के मामले में आंखों को लेकर आपको परेशानी हो सकती है। इस बात का खास ख्याल रखें कि बिजनेस में थोड़ी बहुत आपको परेशानी हो सकती है लेकिन संयम से काम लें।

Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ को ऑफिस में सचेत रहने की जरूरत

कुंभ राशि को ऑफिस में सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि आपके पीछे लोग आपके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। संतान से खुशखबरी मिल सकती है तो अगर आप कोई बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज आपका दिन जबरदस्त होने वाला है। मेहनत से जरा भी ना भटके क्योंकि आज मेहनत का फल दोगुना मिलेगा। शिक्षा के मामले में भी आपको फायदे हो सकते हैं तो पार्टनर के साथ रोमांस बढ़ेगा।

Horoscope Today में Pisces यानी मीन राशि फिलिंग्स पर रखें कंट्रोल

मीन राशि के लोगों के आज आप अपनी फिलिंग्स पर कंट्रोल रखें क्योंकि सामने वाला आपका दिल दुखा सकता है। आज आपको काम के स्ट्रेस से मुक्ति मिलने वाली है तो पढ़ाई के मामले में आपको और भी फोकस होने की जरूरत है। इसके साथ-साथ आप अपने स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखें।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories