Home ऑटो 2025 Skoda Kushaq: 17 इंच के अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक सनरुफ के साथ...

2025 Skoda Kushaq: 17 इंच के अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक सनरुफ के साथ टर्बोचार्ज इंजन देता है कंफर्टेबल राइडिंग!

2025 Skoda Kushaq: स्कोडा ने कुशाक और स्लाविया गाड़ी में 17 इंच के अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक सनरुफ जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इसका टर्बोचार्ज इंजन कंफर्टेबल राइडिंग देता है।

2025 Skoda Kushaq
Photo Credit: Google

2025 Skoda Kushaq: कार की सेफ्टी और मजबूती के लिए मशहूर स्कोडा कार मेकर ने अपनी दो लोकप्रिय गाड़ियों को नए बदलावों के साथ मार्केट में उतार दिया है। कार मेकर ने 2025 स्कोडा कुशाक, 2025 स्कोडा स्लाविया गाड़ियों को नए अंदाज के साथ पेश किया है। अगर आप भी स्कोडा कारों के स्टाइल और मजबूती के फैन हैं, तो एक नजर इन अपडेटिड गाड़ियों पर डाल सकते हैं। 2025 Skoda Slavia और 2025 स्कोडा कुशाक में पहले से बेहतर फीचर्स और परफॉर्मेंस मिलने का दावा किया गया है। ऐसे में राइडर्स को गाड़ी चलाते वक्त ज्यादा आरामदायक सफर का आनंद मिलेगा।

2025 Skoda Kushaq में शामिल हुए धांसू नए फीचर्स

मशहूर कार मेकर ने 2025 स्कोडा कुशाक गाड़ी को 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ उतारा गया है। इसके साथ इलेक्ट्रिक सनरुफ, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, रियर फॉग लैंप, रेन सेंसर्स वाइपर्स का लाभ दिया जाएगा। वहीं, 2025 स्कोडा स्लाविया गाड़ी को कॉस्मैटिक बदलाव के साथ लाया गया है। इसमें एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, इलेक्ट्रिक सनरुफ, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। 2025 स्कोडा कुशाक की एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये रखी गई है। 2025 Skoda Slavia 10.34 लाख रुपये एक्सशोरूम तय की गई है।

स्पेक्स2025 स्कोडा कुशाक2025 स्कोडा स्लाविया
इंजन1498cc 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल
पावर148bhp 114bhp
टॉर्क250nm 178nm
ट्रांसमिशन7 स्पीड DCT6 स्पीड मैन्युअल-ऑटोमैटिक

2025 स्कोडा कुशाक और स्लाविया का धमाकेदार इंजन

वहीं, अगर 2025 Skoda Kushaq गाड़ी के इंजन की बात करें, तो इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2025 स्कोडा कुशाक गाड़ी में 1498 cc का टर्बोचार्ज इंजन दिया गया है। यह 148bhp की पावर और 250nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर्स देखने को मिलता है। यह कार कंफर्टेबल राइडिंग प्रदान करने का दावा करती है। इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

उधर, 2025 स्कोडा स्लाविया कार में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 114bhp की पावर और 178nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। 2025 Skoda Slavia गाड़ी में भी ग्लोबल NCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है।

Exit mobile version