Home ऑटो सिर्फ 60000 देकर आपकी हो जाएगी चमचमाती Maruti Suzuki WagonR! 34KM माइलेज...

सिर्फ 60000 देकर आपकी हो जाएगी चमचमाती Maruti Suzuki WagonR! 34KM माइलेज के साथ बहुत कुछ है खास

0
Maruti Suzuki WagonR

Maruti Suzuki WagonR: देश के ऑटो सेक्टर में मारूति सुजुकी कार कंपनी की काफी बड़ी हिस्सेदारी है। भारतीय कार बाजार में मारूति की कारों को काफी पसंद किया जाता है। इसके पीछे कई कारण हैं, इनमें से एक कारण है कि मारूति की कारों को मिडिल क्लास फैमिली के हिसाब से बजट रेंज में पेश किया जाता है। वहीं, मारूति की Maruti Suzuki WagonR जैसी कारों में ऐसे फीचर्स दिए जाते हैं, जो इस रेंज में बाकी कंपनियां नहीं देती है।

लोगों ने खूब खरीदी Maruti Suzuki WagonR

Maruti Suzuki WagonR जनवरी 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है। कंपनी ने इस दौरान 20466 यूनिट्स की बिक्री की और मिड रेंज में आने वाली दूसरे नंबर की  कार बन गई। मारूति की इस कार सिर्फ 60000 रुपये में घर लाया जा सकता है। जानिए क्या है इसका फाइनेंस प्लान।

ये भी पढ़ें: मार्केट में धूम मचाने आ रही है नए लुक के साथ TVS की Apache RR 310 बाइक, लुक देख मुंह से निकलेगा “उफ्फ क्या बाइक है”

सिर्फ 60000 रुपये में घर लाए Maruti Suzuki WagonR

Maruti Suzuki WagonR की शुरूआती कीमत 5.53 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.41 लाख रुपये है। इस कार के बेस वेरिएंट LXI पेट्रोल वेरिएंट दिल्ली में ऑन रोड कीमत 6.02 लाख रुपये हो जाती है। इस कार को 10 फीसदी की डाउन पेमेंट देकर घर लाया जा सकता है। इसके लिए आपको 1 साल से लेकर 7 साल तक के लोन मिल सकते हैं। अगर आप 5 साल के लिए 10 फीसदी की दर से बैंक से लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 11524 रुपये की EMI चुकानी होगी। इस तरह से आपको 5 साल में  542399 लाख रुपये का कुल लोन अदा करना होगा। आपको बता दें, ये फाइनेस प्लान सिर्फ उदाहरण के लिए है। ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक या फिर कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

Maruti Suzuki WagonR की खासियत

इस कार में 998 cc – 1197cc का इंजन दिया गया है। 1.0 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन में ये कार 55.92-88.5Bhp की ताकत देती है। ये कार 113nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। पेट्रोल वेरिएंट में ये कार 25km की माइलेज देती है। इसमें 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। ये कार 32 लीटर के फ्यूल टैंक के आती है। वहीं, इसके सीएनजी वेरिएंट में 34km की माइलेज देती है।  

इंजन 998 cc – 1197cc
ताकत 55.92-88.5Bhp
टॉर्क 113nm
माइलेज 25km
फ्यूल टैंक 32 लीटर

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version