Home ऑटो Hero Splendor Electric Bike: पॉपुलर कम्यूटर बाइक में आएगा आकर्षक डिजाइन, तगड़ी...

Hero Splendor Electric Bike: पॉपुलर कम्यूटर बाइक में आएगा आकर्षक डिजाइन, तगड़ी रेंज के साथ मिल सकती हैं दमदार सेफ्टी खूबियां; जानें लीक्स

Hero Splendor Electric Bike: हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक 2026 के मिड तक मार्केट में ग्रैंड एंट्री ले सकती है। इसमें स्टाइलिश डिजाइन, धांसू रेंज और दमदार सेफ्टी खूबियां भी आ सकती हैं।

Hero Splendor Electric Bike
Hero Splendor Electric Bike की सांकेतिक फोटो, Photo Credit: Google

Hero Splendor Electric Bike: टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही बड़ा धमाका कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हीरो कंपनी अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में अगर आप नए साल में इलेक्ट्रिक बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हां, इंटरनेट पर कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक को 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।

Hero Splendor Electric Bike कब तक लेगी एंट्री?

हालिया रिपोर्ट्स पर यकीन करें, तो हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक को मार्च 2026 तक इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की योजना है। हालांकि, कई अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दो पहिया वाहन कंपनी हीरो अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को मिड 2026 तक बाजार में उतार सकती है।

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक की संभावित कीमत

वहीं, हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत को लेकर इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि इसका दाम 1 लाख रुपये के भीतर रखने की संभावना है। लीक्स पर ध्यान दें, तो इसका दाम 99999 रुपये के करीब तय किया जा सकता है।

यूथ को लुभाएगा आकर्षक डिजाइन

अगर हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की बात करें, तो टू व्हीलर कंपनी इसे यूथ को आकर्षक करने के लिए नए एलिमेंट्स को शामिल कर सकती है। माना जा रहा है कि हीरो इसे फुल इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर विकसित करेगी। हालांकि, फिर भी आईसीई यानी फ्यूल वेरिएंट स्प्लेंडर के कुछ एलिमेंट्स नजर आ सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में नए डिजाइन के एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, 18 इंच के अलॉय व्हील्स और लुभावने ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं।

स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक की लीक डिटेल्स
बैटरी3kWh
रेंज150KM
पावर20ps
टॉर्क17Nm
टॉप स्पीड120KM

धांसू फीचर्स और तगड़ी रेंज से बनेगी सबकी फेवरेट

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक में 5 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, यूएसबी चार्जर, सिंगल पीस सीट दी जा सकती है। सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस और दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक की सुविधा जोड़ने का अनुमान है। उधर, इसमें 3kWh की बैटरी सिंगल चार्ज पर लगभग 150KM की रेंज प्रदान कर सकती है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर को भी शामिल करने की उम्मीद है। कंपनी इसमें एसी और डीसी दोनों फास्ट चार्जर का विकल्प शामिल कर सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसका डीसी चार्जर 20 से 80 फीसदी बैटरी सिर्फ 50 मिनट में चार्ज कर सकता है। हालांकि, अभी तक टू व्हीलर कंपनी ने इस बारे में कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

Exit mobile version