Home मनोरंजन TRP Report: गौरव खन्ना बने विनर तो बिग बॉस 19 ने रचा...

TRP Report: गौरव खन्ना बने विनर तो बिग बॉस 19 ने रचा एक और इतिहास, देखें कैसे टीवी के सभी शोज को दी पटखनी

TRP Report: टीआरपी रिपोर्ट में बिग बॉस 19 ने एक और इतिहास दर्ज कर लिया है जहां पहले सबसे ज्यादा सक्सेसफुल सीजन का खिताब अपने नाम किया था तो वही टीआरपी रिपोर्ट में बाजी जीत ली है।

TRP Report
Photo Credit- Google TRP Report

TRP Report: बिग बॉस 19 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन इसे लेकर दर्शकों के बीच एक अजब ही नशा फिलहाल देखा जा रहा है।वहीं इस सबके बीच टीआरपी रिपोर्ट सामने आई है जिसने निश्चित तौर पर हर किसी को हिला कर रख दिया है। जहां पहले ही बिग बॉस 19 ने सबसे सक्सेसफुल सीजन होने का इतिहास दर्ज किया। वहीं इस सब के बीच फाइनल के दौरान भी इसने अपना एक दबदबा कायम किया है। आइए जानते हैं कैसे टीआरपी रिपोर्ट में हर टीवी शो पर बिग बॉस का दबदबा देखा गया है और अंत तक इसने बाजी मार ली है।

TRP Report में बिग बॉस 19 ने सब पर किया राज

टीआरपी रिपोर्ट की बात करें तो बिग बॉस 19 को 2.2 टीवीआर बताया गया है। अंत के कुछ हफ़्तों में टीआरपी में भी गिरावट देखी गई थी लेकिन फिनाले के एपिसोड को लोगों ने कुछ इस कदर पसंद किया कि इसने टीआरपी की रेस में टॉप पर अपनी पकड़ बना ली है। जहां पहले ही ये सबसे सक्सेसफुल सीजन का खिताब अपने नाम किया है और विनर गौरव खन्ना रहे हैं।

अनुपमा को खानी पड़ गई बिग बॉस 19 से मात

वहीं बिग बॉस 19 के अलावा इस टीआरपी रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर अनुपमा है जिसकी टीआरपी 2.1 है। रूपाली गांगुली के शो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में अक्सर टीआरपी की लिस्ट में यह टॉप पर देखा गया है लेकिन अब आखिरी हफ्ते में बिग बॉस 19 में अनुपमा की गद्दी छीन ली।

स्मृति ईरानी को भी मिली टीआरपी रिपोर्ट में खास जगह

वहीं तीसरे नंबर पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी है जिसका टीआरपी रिपोर्ट 2.0 बताया जा रहा है। स्मृति ईरानी की वापसी धमाकेदार रही और फैंस इसे काफी प्यार दे रहे हैं। दूसरे सीज़न का लंबे समय के बाद भले ही आई हो लेकिन इसने लोगों का दिल जीता है।

विवियन डीसेना के आते ही लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 ने मारी बाजी

चौथे नंबर पर लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 का नाम शुमार है जिसे 1.9 रेटिंग दी गई है। भारती सिंह के शो में विवियन डीसेना, कृष्णा अभिषेक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, ईशा सिंह जैसे तमाम सेलेब्स नजर आ रहे हैं जिसे लोगों द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है।

तुम से तुम तक को कितनी मिली रेटिंग

टॉप 5 की बात करें तो ऑडियंस के बीच तुम से तुम तक का भी खास खुमार देखा जा रहा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। शरद केलकर और निहारिका चौकसे के इस शोज को 1.9 रेटिंग है जिसे दर्शक देखना पसंद कर रहे हैं।

Exit mobile version