Hero Splendor Plus Xtec: इस फेस्टिव सीजन में लगभग हर वाहन कंपनी ने अपने पॉपुलर मॉडलों पर छूट देकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में छठ का फेस्टिवल है। इस खास मौके पर काफी लोग नया वाहन घर लाना पसंद करते हैं। अगर आप भी नई गाड़ी लाने की तैयारी कर रहे हैं, तो हीरो मोटोकॉर्प के विशेष ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। हीरो अपनी सबसे अधिक माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल पर हैरान करने वाला ऑफर दे रही है। इस डील में ग्राहकों की सिर्फ बचत ही बचत हो सकती है।
छठ 2025 से पहले Hero Splendor Plus Xtec पर दमदार ऑफर
टू व्हीलर मेकर हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक बाइक पर गुडलाइफ ऑफर के तहत 100 फीसदी कैशबैक और गोल्ड कॉइन जीतने का मौका है। वाहन कंपनी इस ऑफर को कभी भी समाप्त कर सकती है। ऐसे में जल्दी से इसका लाभ उठाएं। इसके अलावा, हीरो इस बाइक पर 6000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। ऐसे में इस दमदार बाइक को खरीदने में फायदा ही फायदा मिल सकता है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का एक्सशोरूम दाम 77428 रुपये दिल्ली रखा है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक बाइक देती है जबरदस्त माइलेज
लोकप्रिय कम्यूटर बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह तकरीबन 73KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है। इसमें 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 7.9bhp की ताकत और 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है। इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। साथ ही इस मोटरसाइकिल का कुल वजन लगभग 113 किलोग्राम है। यही वजह है कि इसे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी आसानी से चलाया जा सकता है।
स्पेक्स | हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक |
इंजन | 97.2cc |
पावर | 7.9bhp |
टॉर्क | 8.05Nm |
गियरबॉक्स | 4 स्पीड |
माइलेज | 73KMPL |
बाइर राइडर्स को दीवाना बनाती है यह खास सुविधा
उधर, वाहन कंपनी ने अपने आधिकारिक पेज पर बताया है कि हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक बाइक में एक्ससेंस टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। इस वजह से बाइक काफी शानदार पिकअप और परफॉर्मेंस प्रदान कर सकती है। इतना ही नहीं, इसमें आई3एस फीचर को भी शामिल किया है। इससे मोटरसाइकिल की फ्यूल एफिशियंसी बेहतर हो सकती है।