शुक्रवार, अक्टूबर 17, 2025
होमऑटोHero Splendor का यह वेरिएंट है माइलेज का किंग, OBD 2B कप्लायंट...

Hero Splendor का यह वेरिएंट है माइलेज का किंग, OBD 2B कप्लायंट इंजन देता है धाकड़ फ्यूल एफिशियंसी; जानें दमदार खूबियां

Date:

Related stories

Hero Splendor: अगर रोजाना इस्तेमाल के लिए दमदार माइलेज बाइक का नाम जानना है, तो हीरो स्प्लेंडर का नाम सबसे ऊपर आता है। हीरो स्प्लेंडर बाइक का नाम आते ही लोगों को माइलेज की चिंता खत्म हो जाती है। इन दिनों अगर आप एक बढ़िया माइलेज मोटरसाइकिल लेने की सोच रहे हैं, तो हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक वेरिएंट पर दांव लगा सकते हैं। इस वेरिएंट में अद्भुत माइलेज मिलती है। Hero Splendor Plus Xtec बाइक में कई खास खूबियों से लैस है।

Hero Splendor Plus Xtec की धाकड़ माइलेज

टू व्हीलर मेकर हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक बाइक OBD-2B कप्लायंट इंजन के साथ आती है। ‘Bikewale’ के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक फुल टैंक में लगभग 73KMPL की माइलेज दे सकती है। इस मोटरसाइकिल में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 7.9bhp की ताकत और 8.05nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है। इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक आता है।

Photo Credit: Hero MotoCorp
स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक
इंजन97.2cc
पावर7.9bhp
टॉर्क8.05nm
गियरबॉक्स4 स्पीड मैन्युअल
माइलेज73KMPL

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के स्पेशल फीचर्स

फेमस बाइक मेकर ने Hero Splendor Plus Xtec मोटरसाइकिल में फ्यूल एफिशियंसी की सुविधा शामिल की है। हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि इस फीचर की वजह से बाइक चलाने के दौरान कम प्रदूषण पैदा करता है। साथ ही कम फ्यूल के साथ ज्यादा माइलेज प्रदान करती है। इसके अलावा बाइक में रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर दिया गया है। ऐसे में राइडर आसानी से बाइक की माइलेज जान सकता है। कंपनी ने इसमें इंटेलीजेंस सेंसर दिया है। ऐसे में बाइक की अप और पिकअप पावर काफी मजबूत है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक की कीमत

इतना ही नहीं, फीचर्स के मामले में भी Hero Splendor Plus Xtec मोटरसाइकिल काफी बढ़िया है। टू व्हीलर कंपनी ने इसमें LED हैडलैंप, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। इसकी मदद से राइडर्स आसानी से ब्लूटूथ के साथ अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें कॉल,SMS के साथ USB चार्जर की सुविधा भी दी गई है। इसके DRUM BRAKE वेरिएंट का एक्सशोरूम दाम 83251 रुपये दिल्ली है। वहीं, DISC BRAKE वेरिएंट का एक्सशोरूम प्राइस 86551 रुपये दिल्ली निर्धारित किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories