Honda 0 Alpha EV SUV Concept: बीते दिनों जापान मोबिलिटी शो 2025 के दौरान वाहन कंपनी होंडा ने एक ऐसी गाड़ी पेश की, जिसे देखकर सबने कहा कि यह तो कमाल की कार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं होंडा जीरो अल्फा ईवी एसयूवी कॉन्सेप्ट की। होंडा कार मेकर ने इस कॉन्सेप्ट गाड़ी को उतारकर एसयूवी मार्केट में एक नई क्रांति लाने का संदेश दे दिया है। जापानी वाहन कंपनी ने इस धाकड़ एसयूवी में बेहद ही लुभावना और आंखों को नया लगना वाला डिजाइन दिया है। यही वजह है कि होंडा की इस गाड़ी की काफी चर्चा हो रही है।
Honda 0 Alpha EV SUV Concept कब तक देगा दस्तक?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि होंडा जीरो अल्फा ईवी एसयूवी कॉन्सेप्ट को साल 2027 तक ग्लोबल मार्केट में लाने की तैयारी है। हालांकि, इसकी भारत में आने की अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है। होंडा की आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी का दाम 30 लाख रुपये से ज्यादा रहने की संभावना है।
होंडा जीरो अल्फा ईवी एसयूवी कॉन्सेप्ट का डिजाइन है बेहद खास
जापानी वाहन निर्माता ने होंडा जीरो अल्फा ईवी एसयूवी कॉन्सेप्ट मॉडल में मिनिमलिस्ट सरफेस के साथ एक लो और चौड़ा स्टांस दिया है। फ्रंट एंड में हेडलाइट्स, रोशनी वाला होंडा एंबलम और कनेक्टेड डीआरएलएस इंटीग्रेटेड हैं, जबकि एक यू शेप का लाइटिंग सिग्नेचर टेल सेक्शन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का व्हीलबेस होंडा एलिवेट से 100mm लंबा होगा। इसके अलावा, इसकी ट्रैक लेंथ भी लगभग 20mm अधिक चौड़ी होगी। इस वजह से यह गाड़ी अधिक आकर्षक लग सकती है।
ड्यूल बैटरी के साथ मिल सकती है 600KM तक की धांसू रेंज
वाहन कंपनी ने अभी तक होंडा जीरो अल्फा ईवी एसयूवी कॉन्सेप्ट के फीचर्स की जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें एडवंस टचस्क्रीन के साथ ड्यूल स्क्रीन सेटअप, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, शानदार कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने की उम्मीद है। साथ ही प्रीमियम लुक देने के लिए लैदरेट सीट्स और सॉफ्ट मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है। गाड़ी में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 एडीएएस समेत कई अन्य खूबियां भी देखने को मिल सकती हैं। होंडा इसमें 65kWh-75kWh के तौर पर 2 बैटरी का विकल्प जोड़ सकती है। यह सिंगल चार्ज पर 500 से 600KM की रेंज प्रदान कर सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी कोई भी टेक्नीकल जानकारी साझा नहीं की है।






